20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में ससुराल वालों के साथ मनाई होली, सासू मां के साथ दिखी जबरदस्त कमेस्ट्री

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की आज पहली होली है. ऐसे में दोनों ने आज बड़े ही खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट किया. दोनों कपल के इस दिन को खास बनने के लिए विक्की का पूरा परिवार नजर आया.

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल है, जिनकी इस बार पहली होली है. सभी अपनी पहली होली अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इनमें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का भी नाम शामिल है. न्यूली मैरिड कपल विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को ही शाही अंदाज में शादी की थी. शादी के बाद ये दोनों की पहली होली है. ऐसे में फैंस जानने के लिए बेताब थे कि दोनों इस दिन को कैसे खास बनाते है. अब विक्की और कैट दोनों ने अपनी होली की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैय

विक्की ने इंस्टाग्राम पर कैट के साथ अपनी फोटो शेयर की है. जिसमें विक्की के पापा शाम कौशल, उनकी मां वीना और भाई सनी कौशल पोज देते दिखाई दे रहे हैं. तसवीर में वीना अपनी बहू कैटरीना को दुलारते नजर आ रही है. दोनों ने फोटो के साथ कैप्शन में हैप्पी होली लिखा. इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हैप्पी होली आपदोनों को…आपकी मम्मी की स्माइल काफी क्यूट है.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, कैटरीना और विक्की दोनों कितने अच्छे लग रहे हैं…दोनों हमेशा ऐसे ही खुश रहे. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी होली कैटी, आपका जीवन हमेशा प्यार और खुशियों के रंगों से भरा रहे’.

आपको बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शाही अंदाज में बीते साल 9 दिसंबर को शादी की थी. दोनों की शादी काफी सीक्रेट तरीके से हुई थी. हाल ही में दोनों कपल को अपूर्व मेहता की बर्थडे बैश में स्पॉट किया था. इस दौरान दोनों काफी स्टाइलिश लग रहे थे. वर्कफ्रंट की बात करे तो कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आई थी. वहीं विक्की कौशल लुका चुप्पी 2 की शूटिंग करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ वे कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel