28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth 2023: बुधवार को है करवा चौथ का व्रत, नोट कर लें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, सामग्री और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2023: इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नंवबर 2023 दिन बुधवार को है. सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है.

Karwa Chauth 2023 Date: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है, इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है और रात में चांद का दर्शन करने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती संवरती हैं.

कब है साल 2023 में करवा चौथ

इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नंवबर 2023 दिन बुधवार को है. सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं रात में चांद निकलने के बाद चंदमा की पूजा कर चांद को जल देकर और अपने पति का मुख छलनी से देखकर अपना व्रत खोलती है. सुहागिन महिलाएं इस दिन सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरी निष्ठा के साथ दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. रात में चंद्रमा की पूजा कर पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती हैं.

करवा चौथ पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

  • करवा चौथ की तिथि 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार की रात्रि 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगी.

  • वहीं 1 नवंबर को चंद्र दर्शन के बाद रात 9 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

  • पूजा का शुभ समय 01 नवंबर शाम 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

  • चंद्रोदय का समय 1 नवंबर रात 8 बजकर 26 मिनट पर रहेगा.

करवा चौथ का महत्व

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के जीवन में बहुत महत्व रखता है, ये व्रत शादीशुदा महिलाओं के दांपत्य जीवन में खुशियां भरता है. इस दिन सास अपनी बहू को सरगी देती है. जिससे सुबह सूर्योदय से पहले खाया जाता है. करवा चौथ के व्रत में सरगी का बहुत महत्व है. इसके बिना करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं माना जाता है.

किस शहर में कब दिखेगा चांद

लखनऊ में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा

कोलकाता में चंद्रोदय रात 07 बजकर 46 मिनट पर होगा

दिल्ली में चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा

कानपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा

प्रयागराज में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

बनारस में चंद्रोदय रात 08 बजकर 00 मिनट पर होगा

जयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

जोधपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 26 मिनट पर होगा

उदयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा

भोपाल में चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा

जबलपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

अहमदाबाद में चंद्रोदय रात 08 बजकर 50 मिनट पर होगा

देहरादून में चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर होगा

मुंबई में चंद्रोदय रात 08 बजकर 59 मिनट पर होगा

पुणे में चंद्रोदय रात 08 बजकर 56 मिनट पर होगा

वडोदरा में चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा

Also Read: Festivals List: करवा चौथ, दिवाली, तुलसी विवाह, देवउठनी एकादशी और छठ पूजा कब है? जानें व्रत-त्योहारों की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें