Kartik Purnima 2021 (लोहरदगा) : लोहरदगा जिला में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोगों ने विभिन्न जलाश्यों में अहले सुबह पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी और गरीबों के बीच दान करते हुए शुख समृद्धि की कामना की. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान व दान का विशेष महत्व होता है. सनातन धर्म और संस्कृति में आज के दिन को सबसे शुभ फल देनेवाला माना गया है.

लोहरदगा जिला के नदियों में सुबह से ही लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच गये थे. शंख एवं कोयल नदी के संगम पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान किया और भगवान से सुख- समृद्धि की कामना की. भक्सो कोयल नदी और शंख नदी के संगम के पास स्थित मंदिर में स्नान के बाद लोगों ने पूजा अर्चना किया.
मौके पर पुरोहितों ने बताया कि कार्तिक का पूरा महीना विशेष फल देनेवाला होता है. इस महीने को अमृत माह के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान व दान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. लोगों ने पूजा- अर्चना के बाद अपने परिवार वालों के साथ नदी के तट पर ही भोजन किया.
इधर, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी के तट पर मेले का भी आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने जमकर मस्ती की. लोगों ने मेले से मिठाइयां खरीदी और मेले का लुत्फ उठाया. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.

