15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक आर्यन-सारा अली खान से लेकर कैटरीना कैफ-सलमान खान तक, ये सेलेब्स ब्रेकअप के बाद भी हैं अच्छे दोस्त

बॉलीवुड के ग्लैमरस वर्ल्ड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप ने काफी सुर्खियां बटौरी थी. हालांकि कुछ दिनों ये स्टार्स एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी बन गए. आज हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारें में आपको बताएंगे.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रिलेशनशिप, ब्रेकअप, कोल्ड वॉर जैसी चीजें काफी कॉमन है. यहां कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके लव अफेयर ने काफी सुर्खियां बटौरी थी. बाद में ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और ब्रेकअप हो गया. हालांकि अलग होने के बाद भी इन स्टार्स ने एक-दूसरे संग दूरी बनाने के बजाय दोस्ती के रिश्ते को बरकरार रखा. इनमें कैटरीना कैफ, सलमान खान, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लव स्टोरी बी-टाउन में काफी ज्यादा फेमस हुई. सारा ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में कहा था कि वह कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. बाद में दोनों ने फिल्म लव आजकल 2 में एक साथ काम किया. दोनों को डिनर डेट पर कई बार स्पॉट किया गया. हालांकि बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी. दोनों स्टार्स ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कुछ कहा नहीं. बीते दिनों दोनों एक इवेंट में फिर से टकरा गए. जिसके बाद कार्तिक ने सारा को गले लगाया और दोनों ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए.

सलमान खान और कैटरीना कैफ

सलमान खान और कैटरीना कैफ के लव अफेयर से हर कोई वाकिफ है. भाईजान अक्सर कैटरीना को अपना ड्रीमगर्ल बताते आए हैं. दोनों ने कई फिल्में एक साथ की है. लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद कैट ने रणबीर कपूर को डेट किया था. अब एक्ट्रेस ने विक्की कौशल संग शादी कर ली है. ब्रेकअप के बाद भी कैट और सलमान दोस्त बने रहें. जल्द ही दोनों सेलेब्स टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप ने काफी लाइमलाइट बटौरी थी. दीपिका इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हो गई थी. एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के नाम का टैटू भी करवाया था. खबरें ये भी थी कि दोनों एक दूसरे संग शादी भी करेंगे, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था. दोनों का किसी कारण से ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्हें पब्लिक में कई बार रोते हुए भी देखा गया. हालांकि बाद में दोनों ने बीती बातें भूलाकर एक दूसरे संग दोस्ती कर ली. आज दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BICrRehAl0M/
ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 15 साल से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद एक दूसरे से तलाक ले लिया था. हालांकि अलग होने के बाद दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है. ये कपल अपने बच्चों के साथ अक्सर छुट्टियां मनाते देखें जाते हैं.

Also Read: Sara Ali Khan ने कार्तिक आर्यन संग दिया पोज, ब्रेकअप के सालों बाद साथ दिखा Ex कपल, VIDEO

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें