26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Results: ममता बनर्जी ने MP और छत्तीसगढ़ में भी हार की कर दी भविष्यवाणी, कहा- BJP के अंत की शुरुआत

बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति पराजित हुई है. उन्होंने राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा, परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंत की शुरुआत हैं.

कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम : ममता बनर्जी

बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति पराजित हुई है. उन्होंने राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा, परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम. क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति को पराजित किया गया है.

ममता बनर्जी ने एमपी और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की हार की कर दी भविष्यवाणी

ममता बनर्जी ने भाजपा के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हार जाने का अनुमान जताया जहां उसका सामना कांग्रेस से होगा. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आगामी चुनावों में भी हार जायेगी. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने ट्वीट किया, जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जिताना चाहते हैं, तो कोई भी उन्हें दबा नहीं सकता, यही कहानी की सीख है. कल के लिए सबक है.

ममता बनर्जी के मैसेज को कांग्रेस के प्रति अप्रत्यक्ष समर्थन के रूप में भी देखा जा रहा

बनर्जी की टिप्पणियों को न केवल भाजपा पर एक कड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे कांग्रेस के प्रति अप्रत्यक्ष समर्थन के रूप में भी देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद बनर्जी ने कहा था कि वह भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाये रखेगी. पिछले महीने जद (यू) प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद, बनर्जी ने औपचारिक रूप से घोषणा की थी कि वह कांग्रेस सहित एक संयुक्त विपक्ष का हिस्सा होंगी, जो 2024 में भाजपा को चुनौती देगा.

कर्नाटक में कांग्रेस की धमाकेदार जीत

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने 136 सीट जीतकर इतिहास रच डाला है. कांग्रेस राज्य में अब अकेले दम पर सरकार बनाने का दावा ठोकेगी. दूसरी ओर सत्ता पर काबिज बीजेपी को मौजूदा चुनाव में केवल 65 सीटें ही हासिल हुईं. जबकि जेडीएस को 19 और अन्य को 4 सीटों पर जीत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें