12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर की इस ड्रेस को खरीदने के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम, तसवीर वायरल

kareena kapoor stunning look in blue and white silk dress know the cost: करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक दमदार अभिनत्री होने के साथ साथ अपने स्‍टाइल की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका हर अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है. अभिनेत्री हर लुक शानदार होता है फिर वो उनका रेड कार्पेट लुक हो या कैजुअल आउटिंग.

Kareena Kapoor photo: करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक दमदार अभिनत्री होने के साथ साथ अपने स्‍टाइल की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका हर अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है. अभिनेत्री हर लुक शानदार होता है फिर वो उनका रेड कार्पेट लुक हो या कैजुअल आउटिंग. करीना अक्‍सर अपनी ड्रेस और स्टाइल से सबको मात दे देती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें उनका लुक एक बार फिर लोगों को ध्‍यान खींच रहा है.

हाल ही में करीना कपूर अपनी बड़ी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के घर अपने बेटे तैमूर के साथ पहुंची थीं. करीना कपूर ने इस मौके के लिए ब्लू कलर की सिंपल सी ड्रेस चुनी थी लेकिन यह करीना के ग्लैमरस लुक को पूरा करने के लिए काफी था. अब इस ड्रेस की कीमत सामने आई है.

Undefined
करीना कपूर की इस ड्रेस को खरीदने के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम, तसवीर वायरल 2

करीना ने साइड स्लिट डिजाइन पहनी थी. इस ब्लू एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में मोजेक प्रिंट बने थे. इसकी बिशप स्लीव और वी नेक लाइन इस आउटफिट को ग्लैमर टच दे रही थी. भले ही उनका ये लुक सिंपल नजर आ रहा हो लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको अच्‍छी खासी रकम खर्च करनी होगी.

करीना कपूर की यह ड्रेस H&M ब्रांड की है. सिल्क की ये मैक्सी ड्रेस H&M के conscious कलेक्शन की है. इस ड्रेस की कीमत लगभग 13,499 रुपये है. करीना वाकई इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्‍टनिंग लग रही है.

Also Read: करीना कपूर ने शादी में पहना था इतना महंगा लहंगा, कीमत आई सामने!

करीना कपूर ने मेसी बन और पैरों में गोल्डन कलर के स्लिप ऑन फ्लैट्स के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उन्‍होंने मास्‍क लगाया है और हल्‍का मेकअप किया है. गले में चेन और रिंग के साथ और कोई एक्सेसरीज नही थी. करीना के साथ तैमूर भी कैमरे में कैद हुए. करीना की तरह तैमूर भी हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

करीना अपनी खूबसूरती और अपने लुक की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती है. 39 साल की उम्र में भी उन्होंने अपनी खूबसूरती और फिगर को मैंटेन किया है. आज भी करीना के चेहरे की चमक बरकरार है. करीना अपनी फिटनेस को लेकर भी सजग रहती हैं. वे अक्‍सर जिम के बाहर स्‍पॉट की जाती हैं. प्रेगनेंसी के बाद भी करीना अपने फिगर को मैंटेन किए हुए है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें