23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kareena Kapoor ने ‘बुड्ढी’ कहे जाने पर यूजर को लगाई फटकार, BFF अमृता अरोड़ा ने भी ट्रोलर्स को दिया जवाब

करण जौहर की 50 बर्थडे पार्टी में करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल हुई थी. बेबो ने तीनों के साथ एक तसवीर शेयर की, जिसपर किसी ने कमेंट में 'बुड्ढी' लिखा. उस यूजर के कमेंट पर करीना भड़क गई.

Kareena Kapoor Slam trollers: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना अपनी तसवीरों के साथ अपने बच्चों जेह और तैमूर की क्यूट फोटोज शेयर करने से पीछे नहीं हटती. हाल ही में बेबो ने बीएफएफ मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा के संग तसवीरें पोस्ट की, जिसपर कुछ यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए. लेकिन इसपर करीना और अमृता चुप नहीं रही और उन्होंने ट्रोलर्स की बैंड बजा दी.

करीना कपूर की फोटो

दरअसल, करण जौहर की 50 बर्थडे पार्टी में करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल हुई थी. इस दौरान तीनों एक्ट्रेसेस काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आई. करीना ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें तीनों अलग- अलग लुक में पोज देती दिखी. इस फोटो पर किसी ने कमेंट में ‘बुड्ढी’ लिखा.

करीना कपूर ने दिया यूजर को जवाब

उस यूजर के कमेंट पर करीना कपूर भड़क गई और उसकी जमकर क्लास लगाई. एक्ट्रेस ने उस कमेंट के जवाब में लिखा, यहां पर बुड्ढी का मतलब बेइज्जती करना है, लेकिन मेरे लिए ये एक वर्ड है, जिसका मतलब बूढ़ा होना है. हम बड़े और समझदार है, लेकिन तुम बिना नाम, पहचान और ऐजलेस हो.

Undefined
Kareena kapoor ने 'बुड्ढी' कहे जाने पर यूजर को लगाई फटकार, bff अमृता अरोड़ा ने भी ट्रोलर्स को दिया जवाब 4
अमृता अरोड़ा का पोस्ट

अमृता अरोड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘मेरे वजन बढ़ने को लेकर कई लोगों ने कमेंट किया. मेरा वजन, मेरी समस्या है. कब से सब कुछ हर किसी का मुद्दा बन गया है? साथ ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि वो ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देती. करीना ने इस स्टोरी को अरने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा, मेरी प्यारी अमू.

Undefined
Kareena kapoor ने 'बुड्ढी' कहे जाने पर यूजर को लगाई फटकार, bff अमृता अरोड़ा ने भी ट्रोलर्स को दिया जवाब 5
करीना कपूर की आने वाली फिल्म

करीना कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें आमिर खान के साथ उनकी लाल सिंह चड्ढा अगस्त में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर कल यानी 29 मई को जारी किया जाएगा. इसके अलावा एक्ट्रेस ओटीटी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जो द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स किताब पर आधारित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel