10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन पर फूटा कंगना रनौत का गुस्‍सा, बोलीं – चाइनीज़ सामान का बहिष्‍कार करें, सेना और सरकार का साथ दें…

Kangana Ranaut boycott chinese products : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. बीते दिनों 'बॉलीवुड गैंग' को आड़े हाथों लेने के बाद अभिनेत्री ने अब चीन (China) पर निशाना साधा है. कंगना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह चीनी सामान (chinese products) का बहिष्‍कार करने की मांग कर रही हैं साथ ही चीन को फटकार लगा रही हैं.

Kangana Ranaut boycott chinese products : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. बीते दिनों ‘बॉलीवुड गैंग’ को आड़े हाथों लेने के बाद अभिनेत्री ने अब चीन (China) पर निशाना साधा है. कंगना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह चीनी सामान (chinese products) का बहिष्‍कार करने की मांग कर रही हैं साथ ही चीन को फटकार लगा रही हैं. वीडियो की शुरूआत में कंगना कह रही हैं,’ अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलियां काटने की कोशिश करें और हमारी भुजाओं से हमारा हथेली काटने की कोशिश करें, किस तरह का कष्‍ट होगा आपको, वहीं कष्‍ट पहुंचाया है चाइना ने हमें, लद्दाख पर लालची नजरें गड़ाके.’

क्‍या युद्ध सिर्फ सेनाओं का होता है ?

उन्‍होंने आगे कहा,’हमारी सीमा का एक एक इंच बचाते हुए 20 जवान शहीद हो गए हैं. क्‍या आप भूल पाएंगे उनकी मांओं के आंसू और उनकी विधवाओं की चीखें और उनके बच्‍चों के दिए गए बलिदान को. क्‍या ये मान लेना सही हैं कि सेनाओं का सरहदों पर जो युद्ध होता है वह केवल उनका होता है. वो सिर्फ सरकार का होता है. क्‍या हमारा उसमें कोई योगदान नहीं.’

लद्दाख सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं

कंगना रनौत ने कहा,’ क्‍या हम भूल गए वो वक्‍त जब महात्‍मा गांधी जी ने कहा था अगर अंग्रेजों की रीढ़ तोड़नी है भारत में तो उनके बनाए हर सामान का बहिष्‍कार करना पड़ेगा. तो क्‍या ये जरूरी नहीं है कि हम भी इस युद्ध में हिस्‍सा लें. क्‍योंकि लद्दाख सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है, यह भारत की अस्मिता का एक हिस्‍सा है. यह भारत की हथेली है. हम दुश्‍मनों को उनके इरादों में कामयाब होने नहीं दे सकते.’

Also Read: Sushant Singh Rajput Suicide: कौन हैं वो ‘बॉलीवुड गैंग्स’ जिन पर फूटा कंगना, रवीना और शेखर कपूर का गुस्‍सा

चाइ‍नीज सामान का बहिष्‍कार करें

क्‍वीन अभिनेत्री ने कहा,’ हमें चाइना के सामानों को बहिष्‍कार करना चाहिए. उनके जो भी सामान है, जिन कंपनियों में उन्‍होंने इन्‍वेस्‍ट किया है जिनसे उने रेवन्‍यू आते हैं, संस्‍थाएं है, उन सबका बहिष्‍कार करें. वे हमारे पैसों से हथियार खरीदकर हमारे सैनिकों के सीने छन्‍नी करते हैं. क्‍या ये हमारा कर्तव्‍य नहीं है कि हम अपनी सेनाओं और सरकार का साथ दें. हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम आत्‍मनिर्भर बनेंगे. चाइ‍नीज सामान का बहिष्‍कार करेंगे और इस युद्ध में हमारे देश भारत को जीताएंगे.’

गलवान घाटी में 20 जवान हो गए थे शहीद

बीते दिनों लद्दाख में चीन सीमा (एलएसी) पर सोमवार की रात गलवान घाटी के पास हुए हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत देश के 20 जवान शहीद हो गये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में चीनी की ओर से भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं, जिसमें से कई की मौत हो चुकी है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें