13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा, पत्नी पर कार चढ़ाने का है आरोप

Kamal Kishore Mishra: फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को अंबोली पुलिस ने गुरुवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था. कमल पर अपनी पत्नी पर कार से कुचलने का आरोप है. ये घटना 19 अक्टूबर की है. इसमें लेटेस्ट अपडेट आया है.

Kamal Kishore Mishra: फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कमल पर अपनी पत्नी यास्‍मीन पर कार चढ़ाने का आरोप है. किसी अन्य महिला के साथ कमल कार में था और यास्मीन ने दोनों को देख लिया था. जिसके बाद कमल ने उनपर कार चढ़ा दिया था, जिसमें उन्हें चोट भी लगी. अब इसपर नया अपडेट सामने आया है.

कमल किशोर मिश्रा 30 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

कमल किशोर मिश्रा को शुक्रवार दोपहर एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और आगे की जांच के लिए 30 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, मुंबई पुलिस ने कमल के खिलाफ एफआईआर में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) को ऐड कर दिया है. बता दें कि पत्नी की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर अंबोली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 समेत विभिन्न दाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.


जानें पूरा मामला

कमल किशोर मिश्रा का अपनी पत्नी पर कार चढ़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. यास्मीन के शिकायत दर्ज कराने के बाद हिंदी फिल्म देहाती डिस्को के निर्माता मिश्रा को बृहस्पतिवार को उनके घर से अंबोली थाने ले जाया गया था. अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार तड़के कमल किशोर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार मिश्रा की पत्नी उन्हें ढूंढने निकलीं और उन्हें पार्किंग क्षेत्र में कार के अंदर एक महिला के साथ पाया. जब पत्नी मिश्रा से झगड़ने लगीं तो मिश्रा ने वहां से भागने के लिए कार चलाई और इस दौरान उनकी पत्नी के पैरों, हाथों और सिर पर चोट लग गईं.

Also Read: Kamal Kishor Mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार

कौन है कमल किशोर मिश्रा?

कमल किशोर मिश्रा फिल्म निर्माण से पहले एक ठेकेदार के रूप में काम करते थे. उन्होंने शर्माजी की लग गई, भूतियापा, फ्लैट नंबर 420, देहाती डिस्को, खल्ली बल्ली जैसी फिल्में बनाई है. उनकी देहाती डिस्को ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. डांस फिल्म को वरुण धवन का सपोर्ट मिला था. टाइगर श्रॉफ इसके पोस्टर लॉन्च में मौजूद थे.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel