18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaal Bhairav Jayanti 2022 Date: काल भैरव जयंती 16 नवंबर को, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त,मंत्र और महत्व जानें

Kaal Bhairav Jayanti 2022 Date: काल भैरव जयंती 2022, 16 नवंबर, 2022 को है. इस दिन काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति को डर से मुक्ति मिलती है, ऐसी मान्यता है कि कालभैरव की पूजा करने से ग्रह बाधा और शत्रु बाधा दोनों दूर होते हैं. डिटेल जानें

Kaal Bhairav Jayanti 2022 Date: काल भैरव जयंती (Kaal Bhairav Jayanti 2022) 16 नवंबर, 2022, दिन बुधवार को है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि शनि और राहु के कष्टों से मुक्ति के लिए भैरव की पूजा अचूक उपाय है. इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था. इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती के रूप में मनाया जाता है. काल भैरव भगवान शिव के रौद्र रूप हैं. इस दिन भगवान भैरव की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना (Kaal Bhairav Puja) की जाती है. इस दिन सुबह व्रत का संकल्प लिया जाता है. इसके बाद रात के समय कालभैरव की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है.

काल भैरव जयंती तारीख, शुभ मुहूर्त (Kaal Bhairav Jayanti 2022 Date, Shubh Muhurat)

काल भैरव जयंती, बुधवार, 16 नवंबर, 2022

अष्टमी तिथि शुरू – 16 नवंबर, 2022, 05:49 सुबह से

अष्टमी तिथि समाप्त – 17 नवंबर, 2022, 07:57 सुबह

काल भैरव पूजा विधि (Kaal Bhairav Puja Vidhi)

  • काल भैरव व्रत कर रहे तो इस दिन जल्दी उठें और स्नान कर साफ वस्त्रों धारण करें.

  • इसके बाद भगवान भैरव की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

  • काल भैरव को काले तिल, उड़द अर्पित करने चाहिए.

  • मंत्रों का जाप करते हुए विधिवत पूजा करनी चाहिए.

  • बिल्वपत्रों पर सफेद या लाल चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर शिव लिंग पर चढ़ाना चाहिए.

काल भैरव व्रत का महत्व (Kaal Bhairav Vrat Importance)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भैरव को शिवजी का गण माना गया है. जिनका वाहन कुत्ता है. कालभैरव का व्रत रखने से सभी इच्छाएं और मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. भैरव की उपासना बटुक भैरव और काल भैरव के रूप में बेहद प्रचलित हैं. तंत्र साधना की बात करें तो इसमें भैरव के 8 स्वरूप की उपासना की बात बताई गई है. असितांग भैरव, रुद्र भैरव, चंद्र भैरव, क्रोध भैरव, उन्मत्त भैरव, कपाली भैरव, भीषण भैरव संहार भैरव इसके रूप हैं.

काल भैरव पूजा मंत्र (Kaal Bhairav Puja Mantra)

काल भैरव जयंती के दिन व्रत रखने वाले भक्त को पूरे दिन ‘ओम कालभैरवाय नम:’ का जाप करना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel