18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio का तगड़ा प्लान, 50 पैसे में 1GB डेटा और वैलिडिटी भी कमाल

Jio Air Fiber Recharge Plan - अगर आपने जियो एयरफाइबर प्लान पहले से लें रखा हैं और आपका डेटा खत्म हो जाता है तो आप इस Jio Booster Plans का फायदा उठा सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान माय जियो ऐप और जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Jio Air Fiber Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है और अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्लान लाते रहती है. आज हम इस लेख में आपको जियो एयर फाइबर के एक ऐसे प्लान के बारें में बताने वाले है, जिसका वेनिफिट जान खुशी से झूम उठेंगे आप. रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Air Fiber को शुरू किया था. आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरफाइबर की मदद से यूजर्स को बिना केबल के वायरलेस तरीके से हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलता है. अब कंपनी ने यूजर्स के लिए दो नए AirFiber Plans को लॉन्च कर दिया है, जियो एयरफाइबर के नए बूस्टर प्लान की कीमत 251 रुपये है, ये प्लान एयरफाइबर और एयरफाइबर प्लस दोनों के साथ काम करेंगे.

Also Read: 599 रुपये में पूरी फैमिली को होगा फायदा, रीचार्ज से छुटकारा! Jio और Airtel यूजर्स का बचेगा पैसा
251 रुपये में 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा

आपको बता दें कि एयरफाइबर से पहले कंपनी ने JioFiber सर्विस को शुरू किया था. यह एक डेटा बूस्टर प्लान है. इस प्लान की आपके बेस प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहेगी. 251 रुपये वाले इस प्लान में कंपनी की तरफ से 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.

Also Read: Paytm – PhonePe पर दिखाई नहीं देता JIO का यह जादुई प्लान, 3 महीने के लिए यूजर्स की मौज
50 पैसे में 1GB डेटा

अगर आपने जियो एयरफाइबर प्लान पहले से लें रखा हैं और आपका डेटा खत्म हो जाता है तो आप इस Jio Booster Plans का फायदा उठा सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान माय जियो ऐप और जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि जियो एयर फाइबर का यह डेटा बूस्टर प्लान 251 रुपये + जीएसटी के साथ आता है. इस प्लान में कुल 500GB डेटा का मिलता है यानी यूजर्स को लगभग 50 पैसे में 1GB डेटा मिलत जाता है. आपोक पता हो कि इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके पास पहले से एक बेस प्लान होना चाहिए. कोयोकिं यह एक जियो एअर फाइबर का एक डेटा बूस्टर प्लान है.

Also Read: Jio के इस प्लान के सामने Airtel और VI की बोलती बंद! 395 रुपये में तीन महीने की छुट्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें