22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Train News: कोडरमा में मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद इन ट्रेनों का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

गुरपा के पास कल मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद रेलवे ने कुछ ट्रेनों को जहां टर्मिनेट कर दिया, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ और ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने आज भी अस्थायी बदलाव किया है

गुरपा के पास कल मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद रेलवे ने कुछ ट्रेनों को जहां टर्मिनेट कर दिया, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इस वजह से कोडरमा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें नहीं पहुंची. ऐसे में कोडरमा से दूसरी जगहों की यात्रा करने के लिए पहुंचे यात्री परेशान दिखे. यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी समय पर सही सूचना नहीं मिलने की वजह से हुई.

यात्रियों की मानें, तो सुबह में ट्रेनों के विलंब होने की जानकारी दी जाती रही, पर बाद में या तो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया या फिर ट्रेन का आंशिक समापन कर दिया गया. इस वजह से ट्रेनें कोडरमा स्टेशन नहीं पहुंची. आज भी झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. जो इस प्रकार है.

राजधानी और अन्य ट्रेनों का बदला गया मार्ग

गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ और ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने बुधवार देर शाम को अस्थायी बदलाव किया है. इसमें 26 अक्टूबर को को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते,

नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सोननगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते, 25 अक्टूबर को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल एक्सप्रेस व जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते,

26 अक्टूबर को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते, 27 अक्टूबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-सोननगर-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते चलेगी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel