25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2023 के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन

Jharkhand Hockey Team: अब इन 30 खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद उनमें से बेहतर 18 खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में करेंगे.

रांची: 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 21 जून तक ओड़िशा के राउरकेला में किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड पुरुष टीम के गठन के लिए शनिवार को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बरियातू गर्ल्स हाई स्कूल में चयन ट्रायल आयोजित किया गया. इस चयन ट्रायल में झारखंड के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनका कई टीम बनाकर आपस में मैच कराया गया और उनमें से बेहतर 30 खिलाड़ियों को चयनित किया गया.

30 खिलाड़ियों से 18 का होगा झारखंड टीम में चयन

बता दें कि अब चयनित इन 30 खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद उनमें से बेहतर 18 खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में करेंगे. चयन ट्रायल में मुख्य रूप से हॉकी झारखंड के कोषाध्यक्ष असरिता लकड़ा, संयुक्त सचिव माइकल लाल, बिगंन सोय, सीईओ रजनीस कुमार, कोच मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: IPl 2023: जमशेदपुर में लगने वाला फैन पार्क में क्या होगा खास, चढ़ेगा गुजरात और चेन्नई के फाइनल मैच का खुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें