29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बिजली तार की चपेट में आने से सात मवेशियों की मौत, तीन महिलाएं झुलसी, स्थिति गंभीर

गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत बिजली तार की चपेट में आने से सात मवेशियों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में तीन महिलाएं भी झुलस गई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत नगवां पंचायत के चक गांव में बुधवार की देर रात लगभग एक बजे बिजली का तार टूटकर गिरने से सात मवेशीयों की मौत हो गई. जबकि इसकी चपेट में आने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज गावां सीएचसी में चल रहा है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि तार महेंद्र यादव व अर्जुन यादव के घर के दरवाजे के ऊपर से गया हुआ है. तार काफी जर्जर था. बुधवार की देर रात अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिससे मौके पर ही सात मवेशी की मौत हो गई. मवेशियों द्वारा जोर-जोर से आवाज करने पर महिलायें दौड़ कर बाहर आई वो तार की चपेट में आ गई. जिसमें तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय मुखिया मेराज उद्दीन को सूचना दिया. वे घायल महिला को गावां सीएचसी भेजा.

तीन महिला गंभीर रूप से घायल

घटना के संबंध में बताया गया कि फुलवा देवी पति महेंद्र यादव, मन्नो देवी पति अर्जुन प्रसाद यादव व रविता देवी पिता अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल है. साथ ही महेंद्र यादव के दो बैल व दो बछड़ा व अर्जुन यादव के दो गाय व एक बछड़ा की मौत हो गई. नगवां मुखिया मेराज उद्दीन ने कहा कि पूर्व में बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर जर्जर तार को बदलने का मांग किये थे, लेकिन विभाग की और से कोई पहल नहीं किया गया. जिससे आज सात मवेशी की मौत हो गई. जबकि तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना घटी है.

मुखिया ने कहा विभाग जल्द बिजली के तार को बदले नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घायल महिला को गावां अस्पताल भेजने के लिए जब 108 एम्बुलेंस में फोन किये तो उन्होंने कहा कि 10 मिनट में भेजते है. जबकि 30 मिनट के बाद फोन करने के बाद बताया कि एम्बुलेंस का सुविधा नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर करोड़ो रूपये खर्च करती है, वहीं गरीबों को एम्बुलेंस तक का सुविधा नहीं मिलना चिंता का विषय है.

Also Read: गिरिडीह-पचंबा पथ बनेगा फोरलेन, 39.17 करोड़ की मिली स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें