25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट में होटल प्रभात विहार के सीनियर मैनेजर सहित अन्य काउंटर क्लर्क पर सरकारी राशि गबन का आरोप, JTDC की जांच में हुआ खुलासा

Jharkhand News, Latehar News : नेतरहाट के होटल प्रभात विहार के सीनियर मैनेजर अरुण कुमार राय समेत अन्य काउंटर क्लर्कों की सांठगांठ से 98,903 रुपये सरकारी राशि की हेरफेर करने की बात जांच टीम ने कही है. जांच रिर्पोट में कहा गया कि पावती रसीद (MR) संख्या 035878 दिनांक 02.11.2020 के कार्यालय प्रति में ओवर राइटिंग की गयी है. JTDC के 3 सदस्यीय टीम मामले की जांच की है.

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार (आशीष टैगोर) : झारखंड के लातेहार जिले की पहाड़ी नगरी नेतरहाट स्थित होटल प्रभात विहार के सीनियर मैनेजर द्वारा सरकारी राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब अज्ञात सूत्रों से मिली शिकायत के आधार पर गत 26 नवंबर, 2020 को झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (Jharkhand Tourism Development Corporation Limited- JTDC) के 3 सदस्यीय टीम ने होटल विहार का निरीक्षण किया गया. टीम में अध्यक्ष के रूप में प्रबंधक (एचआर) बसंतु व सदस्य वरीय लेखापाल अशोक कुमार सिंह व लिपिक ललन गोंड शामिल थे.

नेतरहाट के होटल प्रभात विहार के सीनियर मैनेजर अरुण कुमार राय समेत अन्य काउंटर क्लर्कों की सांठगांठ से 98,903 रुपये सरकारी राशि की हेरफेर करने की बात जांच टीम ने कही है. जांच रिर्पोट में कहा गया कि पावती रसीद (MR) संख्या 035878 दिनांक 02.11.2020 के कार्यालय प्रति में ओवर राइटिंग की गयी है. JTDC के 3 सदस्यीय टीम मामले की जांच की है.

जांच के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा 44,800 रुपये की पावती रसीद की मूल प्रति की फोटो उपलब्ध करायी गयी थी, जबकि जांच टीम को बिल संख्या 36846 उपलब्ध कराया गया है जो 30,464 रूपये का है. जांच रिपोर्ट में इसे 14,336 रुपये का गबन बताया गया है. इसी प्रकार जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एक शिकायतकर्ता ने 21.11.2020 को होटल में कमरा नंबर 201, 202, 209, 103,105 और 107 लिया था. इसके एवज में 20 हजार रुपये स्वाइप मशीन के द्वारा अग्रिम भुगतान की गयी, वहीं 8787 रुपये नकद भुगतान किया गया था. लेकिन, इसकी कोई प्रविष्टि होटल के रजिस्टर में नहीं पाया गया.

Also Read: भगवान भरोसे चल रहा हेरहंज प्रखंड कार्यालय, पांच साल से नहीं हुआ बीडीओ का पदस्थापन्न

वहीं, 21.11.2020 को होटल के ओल्ड ब्लाॅक में कमरा नंबर 203 और 204 के लिए नकद 4928 रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन इसकी भी रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं है और ना ही कोई MR या बिल निर्गत किया गया है. जांच रिर्पोट में कहा गया है कि 21.11.2020 को एक अतिथि से 8400 रुपये तथा एक अन्य अतिथि से 3920 रुपये स्वाइप मशीन से प्राप्त किया गया, लेकिन इसकी भी पावती रसीद जारी नहीं की गयी.

24 नवंबर, 2020 को एक अतिथि ने 4 डीलक्स कमरों का किराया 28,900 रुपये का भुगतान किया था. इसकी पावती रसीद भी जारी नहीं की गयी, जबकि दूरभाष पर उक्त अतिथि ने भुगतान करने की बात स्वीकार की है. जांच में बिल संख्या 572 और ORS नंबर 325 में काफी विसंगतियां पायी गयी. बताया गया कि रूम नंबर 103 व 105 का 9632 रुपये चार्ज नहीं किया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें