17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : कर्ज में डूबे रामगढ़ के खेमनाथ ने की खुदकुशी, अंतिम बार पत्नी से फोन पर क्या कही बात

Jharkhand News, Ramgarh News, गोला न्यूज (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव में खेमनाथ कुमार महतो ने फांसी लगार आत्महत्या कर ली है. बताया गया कि खेमनाथ के ऊपर 20 लाख रुपये का कर्ज था. सुसाइड करने से पहले खेमनाथ ने अपनी बहन के मोबाइल पर रिचार्ज कराया. इसके बाद पत्नी को फोन कर सुबह का सूरज नहीं देख पाने की बात कहकर उसने सुसाइड कर लिया.

Jharkhand News, Ramgarh News, गोला न्यूज (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव निवासी खेमनाथ कुमार महतो (30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार देर रात की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार युवक कर्ज के बोझ में दबा हुआ था. जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली. उधर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव में खेमनाथ कुमार महतो ने फांसी लगार आत्महत्या कर ली है. बताया गया कि खेमनाथ के ऊपर 20 लाख रुपये का कर्ज था. सुसाइड करने से पहले खेमनाथ ने अपनी बहन के मोबाइल पर रिचार्ज कराया. इसके बाद पत्नी को फोन कर सुबह का सूरज नहीं देख पाने की बात कहकर उसने सुसाइड कर लिया.

मृतक खेमनाथ के पिता अर्जुन महतो ने पुलिस को बताया कि खेमनाथ रांची में रहकर पेटी कांट्रेक्टर का काम करता था. बुधवार रात लगभग 11 बजे वह से रांची से लौटा था. इसके बाद अपने कमरे में सो गया. अहले सुबह जब मवेशियों को चारा देने के लिए उठा, तो देखा कि खेमनाथ के कमरा का दरवाजा आधा खुला हुआ है. अंदर जाकर देखा, तो खेमनाथ फांसी के फंदे पर लटक हुआ था. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी परिजन और पुलिस को दी.

Also Read: रामगढ़ के चुट्टुपालु घाटी में बिखरा सरसों तेल, लेने की मची होड़, जाने क्या है पूरा मामला
सुबह का सूरज नहीं देख पाऊंगा कह कर फोन किया स्विच ऑफ

मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि वह एक सप्ताह से मायके में थी. पति अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों से कर्ज लिए थे. गांव के स्वयं सहायता महिला समूह से भी सूद पर कर्ज लिए थे. लेकिन, लॉकडाउन में काम नहीं होने के कारण काफी नुकसान हुआ. जिससे वे काफी चिंतित रह रहे थे. उन्होंने रात लगभग 12:45 बजे मुझे फोन करके बताया कि वे कई लोगों से 20 लाख रुपये कर्ज लेकर काम में लगाया था, लेकिन पैसा डूब गया. अब लोग मुझसे पैसे की मांग कर रहे है. जिससे मैं काफी परेशान हूं. मैं सुबह का सूरज नहीं देख पाऊंगा. तुम लोग मां-बाप के साथ ठीक से रहना. मैंने उनसे कहा कि हमदोनों मिलकर काम करेंगे और लोगों का कर्ज धीरे-धीरे वापस कर देंगे. बात करते-करते उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. खेमनाथ की पत्नी ने कहा कि रात में ही इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और ससुराल आने के लिए तैयार हुई, लेकिन मैं नहीं आ पायी. सुबह में मुझे पति की मौत की सूचना मिली.

जानकारी के अनुसार, खेमनाथ कुमार महतो की शादी वर्ष 2014 में कसमार प्रखंड के मंजूरा गांव निवासी पिंकी कुमारी पिता सरयू प्रसाद महतो के साथ हुई थी. इसकी 5 वर्ष की नंदनी नाम की पुत्री है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीणों में भी शोक की लहर है.

बहन के फोन में रिचार्ज भी कराया

खेमनाथ अपनी बहन राखी कुमारी से रात में बात की. वह रांची में रहकर एमए की पढ़ाई करती है. उसने बताया कि भैया ने मुझे 10:30 बजे रात में फोन कर मेरा हाल पूछा. इस बीच मैंने उनसे कहा कि मेरा मोबाइल में बैलेंस खत्म हो गया है, तो उन्होंने तुरंत मेरा मोबाइल का रिचार्ज करवा दिया और कहा कि सुबह में तुम्हें मंदिर ले जाऊंगा. बात करने के समय मुझे यह नहीं लगा कि भैया कोई टेंशन में थे. इस संबंध में ASI टी लकड़ा ने बताया कि परिजनों के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Also Read: घर के कामकाज के बाद बचे समय का सदुपयोग कर रही है रामगढ़ की ग्रामीण महिलाएं, मशरूम की खेती से हो रही आत्मनिर्भर

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें