मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सादी गवारों गांव में मवेशी चोरी के आरोप में विनोद चौधरी (50 वर्ष) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का रहनेवाला था. यह घटना शनिवार देर रात की है. रविवार की सुबह मामले का खुलासा हुआ. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित रेणु मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
इस मामले में पुलिस ने बिरालाल मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक विनोद की पत्नी रेखा देवी ने साजिश के तहत पति की हत्या करने की बात कही है. थाना में दिये आवेदन में उसने कहा कि 31 दिसंबर की शाम संजय मुर्मू व मुन्ना मांझी उसके घर पहुंचे और उसके पति से कहा कि आज रात दुर्गापहरी में नये साल की पार्टी है. इसमें शामिल होना है. दोनों के कहने पर उसके पति रात करीब आठ बजे घर से बाइक लेकर निकले.
आरोप है कि 31 दिसंबर की रात विनोद चौधरी सादी गवारों गांव में बिरालाल मुर्मू के घर में घुस गया था. विनोद जिस कमरे में घुसा, वहां कुछ मवेशी बंधे हुए थे. इसी बीच मवेशियों की आवाज सुन घर के सदस्य जाग गये और मवेशी चोर कह उसकी पिटाई कर दी. हल्ला होने पर आसपास के लोग भी जुट गये और उन्होंने भी लाठी-डंडे से विनोद की पिटाई कर दी. इस दौरान उसकी मौत हो गयी.