14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: नीलांचल कंपनी पर चोरों ने बोला धावा, सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली, हालत नाजुक

Jharkhand Crime News: गोली लगने से घायल सिक्योरिटी गार्ड जयनाथ पांडे एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी में गनमैन के पोस्ट पर कार्यरत हैं. इनके साथ दो और गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे, जहां चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सरायकेला पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी में बुधवार की मध्यरात्रि में 8 से 10 की संख्या में चोरों ने धावा बोला और चोरी करने के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड को चोरों ने गोली मार दी. इसमें वे घायल हो गये. उनकी हालत नाजुक है. इधर, पत्थरबाजी करते हुए चोर वहां से भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुरक्षाकर्मी को लगी गोली

नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के तीन नंबर गेट के बगल से चोर मध्यरात्रि में अंदर घुस गए. चोरी करने का प्रयास करने के दौरान कंपनी में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों की नजर जब चोरों पर पड़ी, तो चोरों ने बंदूक दिखाकर सुरक्षाकर्मियों को ललकारा. इस पर चोरों ने अपनी बंदूक से गोली चला दी, जिससे एक सुरक्षाकर्मी जयनाथ पांडे को कंधे के नीचे गोली लगी है. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इस बीच सभी चोर वहां से पत्थरबाजी करते हुए भाग निकले.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन समेत तीन गिरफ्तार, समर्थकों ने लगाए थे आपत्तिजनक नारे

सुरक्षाकर्मी का चल रहा इलाज

सहयोगी सुरक्षाकर्मी काली महतो एवं निपेन महतो गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मी जयनाथ पांडे के साथ थे. उन्होंने गोली लगने के बाद अपनी जान बचाते हुए इसकी सूचना तत्काल कंपनी प्रबंधन एवं कांड्रा थाना को दी. सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ कंपनी परिसर में पहुंचे और तत्काल घायल सुरक्षाकर्मी को आनन-फानन में टाटा मेन हॉस्पिटल भेजा, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गार्ड जयनाथ पांडे एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी में गनमैन के पोस्ट पर कार्यरत हैं. गार्ड के साथ दो और गार्ड काली महतो और नितिन महतो नाइट में 3 नंबर गेट पर ड्यूटी पर तैनात थे, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE Updates: ससुराल में सिलवट से पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति अरेस्ट

रिपोर्ट: प्रताप मिश्रा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel