Jharkhand Crime News: हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गोलीबारी घटना को लेकर दो अलग-अलग मामला दर्ज हुआ है. गत 10 मार्च, 2022 को गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पहला मामला पीड़ित भरत महतो के आवेदन पर हत्या करने की नियत से गोलीबारी करने का मामला दर्ज किया गया है. थाना कांड संख्या 28/22 के तहत किरिगढ़ा में गोतिया लोकन महतो, राजेंद्र महतो, महेंद्र महतो, जलेंद्र महतो, फूलो देवी और महेंद्र महतो के अलावा सिकरी के संदीप गुप्ता और विनोद भुइयां तथा मह टिकरा के बासुदेव महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है.
दूसरा मामला सुपारी किलर विनोद भुइयां के बयान पर थाना कांड संख्या 29/22 के तहत सुनील महतो, अनिल महतो और भरत महतो को आरोपी बनाया गया है. थाना में दिये अपने बयान में विनोद भुइयां ने कहा कि उक्त लोगों को जान से मारने के लिए लोकन महतो के साथ किरिगढ़ा पहुंचे थे. मारने के नियत से गोली भी चलाया गया था, लेकिन गोली अनिल को नहीं लगी. गोली चलाने के बाद उक्त लोगों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी किया. इस मारपीट में लोकन महतो बुरी तरह से घायल हो गये थे, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान पीड़ित लोकन महतो की मौत हो गयी थी.
Also Read: Jharkhand news: गुमला के बिशुनपुर में नाबालिग से 10 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि गत 10 मार्च, 2022 की रात्रि को हुई गोलीबारी में पुलिस ने घटनास्थल से केरेडारी पुलिस ने 2 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया था. इस मामले में केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोड़विन केरकेट्टा ने कहा कि दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है. मामले में छानबीन कर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.
रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग.