15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: कोल इंडिया ने निकाला अपकीप अलाउंस का आदेश

कोल इंडिया ने अपकीप अलाउंस काटने का आदेश निकाला है. 2022-23 में इसकी गणना कैसे होगी, इसका आकलन होगा. कोल इंडिया में पर्क्स लेनेवाले कर्मियों को टैक्स काटने का आदेश भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने दिया था.

Coal India News: कोल इंडिया ने अपकीप अलाउंस काटने का आदेश निकाला है. 2022-23 में इसकी गणना कैसे होगी, इसका आकलन होगा. कोल इंडिया में पर्क्स लेनेवाले कर्मियों को टैक्स काटने का आदेश भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने दिया था. कंपनी के कर्मियों को सुविधा के रूप में भी राशि (हाउस रेंट आदि) दी जाती है, जिस पर 2008-09 से टैक्स काटा जा रहा है. इसका कोयलाकर्मियों ने विरोध किया था. उनका कहना था कि सुविधा पर मिलनेवाली राशि से टैक्स काटना तर्कसंगत नहीं है.

क्या कहा था कोल इंडिया ने

विरोध के बाद कोल इंडिया प्रबंधन ने कहा था कि टैक्स के रूप में काटी गयी राशि का भुगतान कंपनियां कर देगी. इसे अपकीप अलाउंस के रूप में कर्मियों को दिया जाता है. पांच लाख रुपये से कम वेतन व अन्य सुविधा के रूप में लेनेवाले कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

31.20% टैक्स देनेवालों को मिलेगा 6.14% अलाउंस

कोल इंडिया ने तय किया है कि जिस कर्मी का टैक्स 30 फीसदी तथा सेस चार फीसदी वेतन से कट रहा है, उन्हें अधिकतम 6.14 फीसदी राशि अपकीप अलाउंस के रूप में दिये जायेंगे. जिनका सबसे कम पांच फीसदी और चार फीसदी सेस टैक्स के रूप में काटा जा रहा है, उन्हें अधिकतम 0.547 फीसदी राशि अपकीप अलाउंस के रूप में दिये जायेंगे.

आइआइसीएम में आयेंगे कोल इंडिया के अधिकारी

कोल इंडिया की इकाई अाइआइसीए में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है. कोल इंडिया में काम करने वाले अधिकारी कंपनी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिकारी अगले पांच साल तक वहां प्रतिनियुक्त रह सकते हैं. यहां कोल इंडिया व अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके लिए 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने इ-7 रैंक के सभी संवर्ग तथा इ-4 से इ-6 रैंक में खनन, उत्खनन, इएंडएम, सिस्टम, सिविल, पर्सनल, वित्त और एमएम के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. इसमें वैसे अधिकारियों को मौका मिलेगा, जिन्होंने पूर्व में आइआइसीएम में सेवा नहीं दिॉी है.

हृदयनाथ मिश्र होंगे सीसीएल के नये डीपी

कोल इंडिया ने सीसीएल के नये निदेशक कार्मिक के पद के लिए हृदयनाथ मिश्र की नियुक्ति का आदेश निकाल दिया है. श्री मिश्र दो साल के बाद सीसीएल के स्थायी निदेशक होंगे. श्री मिश्र अभी सेल में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel