38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मारपीट करने वाले बच्चों को एक माह के लिए किया निलंबित

विद्यालय में मारपीट करने वाले बच्चो को चिन्हित कर एक माह के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही मारपीट घटना के बाद शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले छात्र को पूरी तरह से निलंबित करने की बात कही गयी.

चतरा, मो. तसलीम : डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (राज्य संपोषित प्लस टू उवि) में हुई मारपीट को लेकर मंगलवार को विद्यालय परिसर में बैठक हुई. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे. बैठक में स्कूल में माहौल खराब करने वाले बच्चो पर कार्रवाई को लेकर चर्चा किया गया. इस दौरान विद्यालय में मारपीट करने वाले बच्चो को चिन्हित कर एक माह के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही मारपीट घटना के बाद शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले छात्र को पूरी तरह से निलंबित करने की बात कही गयी. इस दौरान बच्चो को सिर्फ कक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. इसके अलावा परीक्षा फॉर्म व अन्य कार्य में विद्यालय प्रबंधन निलंबित बच्चो को सहयोग करेगी. कुछ अभिभावको ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने की जरूरत हैं.

कई बच्चे विद्यालय में फाईटर, कड़ा व मोबाईल लेकर पहुंचते हैं. इस मौके पर डीईओ ने शिक्षको को विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने की बात कही. अनुशासन का पालन नहीं करने वाले बच्चो को पहले चेतावनी और उसके बाद कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो. नौशाद, सदस्य मनोज प्रधान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश लाल गुप्ता, शिक्षक चंदन कुमार, अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. मालूम हो कि सोमवार को विद्यालय में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था. असामाजिक तत्वो ने इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये थे. बच्चो की मारपीट में बाहरी लोग भी शामिल हो गये थे. पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण बड़ी घटना होने से बच गयी थी. मारपीट में कई बच्चे घायल भी हुए थे.

छात्रो में तनाव बरकरार

मारपीट की घटना के बाद से छात्रो में तनाव बरकरार हैं. बच्चे एक-दूसरे को धमकी दे रहे हैं. जिससे बच्चो के अभिभावक परेशान हैं. मारपीट की हो रही घटना से स्कूल का माहौल खराब हो रहा हैं. इसका असर बच्चो के पठन-पाठन पर पड़ रहा हैं.

Also Read: झारखंड : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छात्रों के बीच मारपीट, बाहरी गुट भी हुए शामिल, कई घायल

बच्चो की उपस्थिति होने लगी कम

सीएम एक्सीलेंस विद्यालय में इधर कुछ दिनो से हो रही मारपीट के कारण बच्चो की उपस्थिति में भी इसका असर दिख रहा हैं. कई अभिभावक बच्चो को विद्यालय भेजने से डर रहे हैं. साथ ही छात्रो में भी डर का माहौल दिख रहा हैं.

विद्यालय प्रबंधन की लापारवाही के कारण हुईं थीं घटना

विद्यालय में लगभग 15 दिनों से मारपीट की घटना घट रही थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया. बच्चो ने प्रधानाध्यापक सतीश लाल गुप्ता को कई बार आवेदन भी दिया गया था. अगर प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं घटती. माहौल खराब नहीं होता. बच्चो की उपस्थिति कम नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें