30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board Result 2023: कॉपी देख परीक्षक हैरान, किसी ने लिखा, गोरी तोरी चुनरी… तो किसी ने कर दिया ये कांड

झारखंड में बच्चों को अपने बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में सबसे ताजा जानकारी यही है कि कॉपियों की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है 21 मई के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में झारखंड बोर्ड की कई अजीबोगरीब कॉपियों को देख शिक्षक भी परेशान है.

JAC Board Result 2023: झारखंड में बच्चों को अपने बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में सबसे ताजा जानकारी यही है कि कॉपियों की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है 21 मई के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में झारखंड बोर्ड के कॉपियों को देख शिक्षक परेशान है. कई ऐसे छात्र है जिन्होंने उत्तर की जगह को खाली छोड़ दिया है तो वहीं, कई बच्चों ने कुछ ऐसा लिखा है जिससे कॉपियों की जांच कर रहे शिक्षकों के माथे से पसीने छूट रहे है.

बच्चों ने भोजपुरी गानों के मुखड़े और अंतरे लिख दिए

मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद जिले में कई कॉपियां ऐसी निकलकर सामने आ रही है जिसमें बच्चों ने उत्तर की जगह बॉलीवुड और भोजपुरी गानों के मुखड़े और अंतरे लिख दिए है. किसी की कॉपी में गोरी तोरी चुनरी…. लिखा हुआ है तो किसी ने झूमे जो पठान… लिखा है. कुछ बच्चों ने हद्द ही कर दिया है और उत्तर की जगह पर प्रश्नपत्र के निर्देश को ही उतार दिया है. ऐसे कॉपियों की जांच करने में शिक्षकों की हंसी भी निकल जा रही है वहीं, कई बार शिक्षक सिर पकड़ने पर मजबूर हो जा रहे है.

मैट्रिक के दो तथा इंटर की कॉपियों की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र

जानकारी हो कि धनबाद जिले में मैट्रिक के दो तथा इंटर की कॉपियों की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कॉपियों के जांच के लिए करीब 500 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है. साथ ही इस बार यह निर्देश दिए गए है कि एक दिन में 70 कॉपियों की जांच की जाए. लेकिन, जानकारी यह आई कि कई परीक्षक ऐसे है जिन्होंने इग्ज़ैम सेंटर में अपना योगदान नहीं दिया है.

Also Read: झारखंड के इन 19 जिलों में 1 मई से JSBCL बेचेगा शराब, जानें क्या होगा बदलाव
स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं होने वाले कुल 33 आवेदन

स्थानीय विभाग को परीक्षकों की ओर से आवेदन दे दिया गया है और उपस्थित नहीं होने के कारण बता दिए गए है. खबरों की मानें तो एक शिक्षक ने आवेदन देकर कहा है कि उन्हें एक महिना पहले डेंगू हो गया था. जिस कारण तबीयत बहुत ही खराब रह रही है. टेम्पो से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ ने मेडिकल रिपोर्ट तक जमा कर दिया है. स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं होने वाले कुल 33 आवेदन विभाग को मिलने की सूचना मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें