21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Advanced 2023 में ऑल इंडिया में 16वीं रैंक लाने वाला नोएडा के हर्षित कंसल कौन हैं? जानिए कैसे की पढ़ाई

JEE Advanced result 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया. JEE- एडवांस्ड में नोएडा के ऋषि कालरा ने हर्षित कंसल ने सफलता का परिचम लहराया है. हर्षित कंसल ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल की है.

JEE Advanced result 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया. JEE- एडवांस्ड में नोएडा के ऋषि कालरा ने हर्षित कंसल ने सफलता का परिचम लहराया है. हर्षित कंसल ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल की है. आइए जानते हैं हर्षित कंसल के बारे में.

जेईई एडवांस टॉपर हर्षित कंसल

जेईई एडवांस 2023 में नोएडा के सेक्टर-52 निवासी हर्षित कंसल ने देश भर में 16 वीं रैंक हासिल की है. हर्षित कंसल आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं. दरअसल हर्षित 12वीं में यूपी के टॉपर्स की लिस्ट में भी शामिल थे.

हर्षित कंसल ने जेईई एडवांस में पाया कितना अंक

हर्षित कंसल ने जेईई एडवांस में 360 में से 314 अंक पाए हैं. हर्षित ने भौतिक विज्ञान में 112 अंक, रसायन विज्ञान में 110 और गणित में 92 अंक पाए हैं. जबकि उनकी जेईई मेन्स में 242 वीं रैंक रही. हर्षित ने बाल भारती पब्लिक स्कूल से इस साल 12वीं की परीक्षा पास की हैं. उन्होंने 12 वीं में 99 और 10 वीं में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

Also Read: JEE Advanced result 2023: गाजियाबाद से ऋषि कालरा ने JEE-एडवांस्ड में हासिल की तीसरी रैंक, जानें कैसे की तैयारी
हर्षित ने कब से शुरू की जेईई की तैयारी

हर्षित ने 11वीं से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने रोजाना चार से पांच घंटे सेल्फ स्टडी की. इसके अलावा उन्होंने कुछ रिफरेंस बुक की भी मदद ली. तैयारी के साथ माक टेस्ट भी लगातार दिए. हर्षित के पिता का नाम हरकुश गुप्ता है. उनके पिता का अपना व्यवसाय है और मां करुणा गुप्ता गृहणी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel