22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में आयोजित हुआ वीआईपी का मिलन समारोह, जदयू के आलोक पटेल सहित सैकड़ों लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

वीआईपी के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अगर किसी को समझना या जानना है तो उसके किरदार को देखना चाहिए. किरदार से ही देवता बना जा सकता है और किरदार देख कर ही किसी व्यक्ति को दानव समझा जा सकता है.

गोपालगंज में बुधवार को वीआईपी का मिलन समारोह आयोजित किया गया. जहां जदयू के वरिष्ठ नेता आलोक पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए. गोपालगंज में आयोजित इस मिलन समारोह में वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटेल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और आने वाले लोगों का स्वागत किया.

वीआईपी के मिलन समारोह आयोजित 

वीआईपी के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ‘ सन ऑफ मल्लाह ‘ श्री मुकेश सहनी ने कहा कि अगर किसी को समझना या जानना है तो उसके किरदार को देखना चाहिए. किरदार से ही देवता बना जा सकता है और किरदार देख कर ही किसी व्यक्ति को दानव समझा जा सकता है. फिल्म पृष्ठभूमि से राजनीति में आने वाले श्री सहनी ने फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि ढाई से तीन घंटे की फिल्म में किरदार देख हम हीरो और विलेन की पहचान कर लेते हैं.

गरीबी से उठकर मैंने यह मुकाम पाया- सहनी  

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि मैंने गरीबी से उठकर बड़े संघर्षों के बाद आज यह मुकाम पाया है. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का दर्द समझता हूं. गरीबों और समाज के लोगों की आवाज बनने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूं. मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर आलोक कुमार पटेल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जदयू छोड़कर विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

Also Read: पटना में BSSC कार्यालय के गेट पर छात्रों का आंदोलन, प्रथम इंटर स्तरीय बहाली में सभी सीटों को भरने की मांग
आने वाले वक्त में पार्टी होगी मजबूत 

मुकेश सहनी ने विश्वास जताते हुए कहा कि इन लोगों के आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के प्रति निष्ठावान रहते हुए पार्टी के समाज हित के कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे. इस मौके पर आलोक पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी सौंपी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें