7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान कि निप्पन स्टील कंपनी ओडिशा में लगाएगी 30 मिलियन टन क्षमता वाला विशाल इस्पात संयंत्र

नवीन पटनायक ने जापान में निप्पन स्टील के अध्यक्ष से की भेंट, मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने भी कंपनी के कार्यालय का दौरा किया.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जापान दौरा के दौरान निप्पन स्टील कंपनी गये. वह निप्पन स्टील कॉरपोरेशन के आइडी सेंटर भी गये. मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने भी कंपनी के कार्यालय का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने इससे पहले निप्पन स्टील कॉरपोरेशन के अध्यक्ष इजी हासिमोटा से भी मुलाकात की. दोनों के बीच चर्चा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बताया गया कि ओडिशा में निप्पन कंपनी 30 मिलियन टन क्षमता वाला विशाल इस्पात संयंत्र की स्थापना करेगी.

दोनों के बीच चर्चा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बताया गया कि ओडिशा में निप्पन कंपनी 30 मिलियन टन क्षमता वाला विशाल इस्पात संयंत्र की स्थापना करेगी. मुख्यमंत्री ने भी हासिमोटा व उनकी टीम को शीघ्र ओडिशा आने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वर्तमान में जापान के दौरे पर हैं.

प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अलावा राज्य के उद्योग मंत्री प्रताप केसरी देव, मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना, उद्योग विभाग के सचिव हेमंत शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के सचिव मनोज कुमार मिश्र, इपीकाल के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र पूनिया भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री के सचिव वीके पांडियान व विशेष सचिव विनील कृष्णा भी शामिल हैं. उनके साथ इस्पात, एल्युमीनियम, खाद्य व समुद्री खाद्य प्रक्रियाकरण, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया आदि क्षेत्र के उद्योगपति भी दौरे पर हैं.

Also Read: झारसुगुड़ा में दो ट्रेलर और ट्रक में टक्कर, आग लगने से तीन जिंदा जले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें