17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janhvi Kapoor ने ‘सी-बीच’ पर शेयर की हॉट अंदाज में अपनी Photos, ‘मिस्‍ट्री मैन’ के साथ बाहों में बाहें डाले दिखीं एक्ट्रेस

Janhvi Kapoor Shares Sizzling Hot Bikini Picture in Midst Of Sea: फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं हैं, जिनमें एक्ट्रेस का हॉट अंदाज देखने को मिला है. ढलती शाम के बीच समंदर के पानी में जान्‍हवी 'मिस्‍ट्री मैन' के हाथों में हाथ डाले नजर आईं.

फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं हैं, जिनमें एक्ट्रेस का हॉट अंदाज देखने को मिला है. ढलती शाम के बीच समंदर के पानी में जान्‍हवी ‘मिस्‍ट्री मैन’ के हाथों में हाथ डाले नजर आईं.

Also Read: बिहारी बाला Neha Sharma की लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर मची सनसनी, खूबसूरती में कोई नहीं है इनके आगे

अपनी तस्वीरों में जान्‍हवी कपूर कुछ लगी ऐसीं

जान्‍हवी ने तस्‍वीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया है, ‘शायद हर धुंधले सूर्यास्त की आधी खूबसूरती यही है कि वह बस पल भर के लिए है.’ जान्‍हवी कपूर ने अपनी आउटफिट में सफेद रंग का अपर है और बॉटम पर एनिमल प्रिंट पहना है.उनका यह आउटफिट उनकी बोल्डनेस को बखूबी प्रस्तुत कर रहा है. उनके बड़े बाल भी बहुत अच्छे लग रहे हैं और हाथों में जान्हवी ने ब्रेसलेट डाले हुए हैं.

जान्‍हवी के साथ कौन है ‘मिस्‍ट्री मैन’

जान्‍हवी के साथ उनके ‘मिस्‍ट्री मैन’ के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि उनका नाम ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) है. ओरहान जान्‍हवी कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम खान, अनन्‍या पांडे, शनाया कपूर, अलाया एफ के खास दोस्‍तों में शुमार हैं. ओरहान मुंबई में ही रहते हैं. वह कोलम्‍ब‍िया यूनिवर्सिटी में सारा अली खान के क्‍लासमेट रह चुके हैं.

जान्हवी कपूर की तस्वीरों पर सेलिब्रिटिज के कमेंट की हुई बौछार

जान्हवी कपूर की इन तस्वीरों पर प्रशंसकों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ चुकी है. बॉलीवुड से भी कई सारे लोगों ने कमेंट किया है जिसमें मनीष मल्होत्रा, महिप कपूर, आकांक्षा रंजन कपूर आदि शामिल हैं.

इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं जान्हवी कपूर

वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने ईशान खट्टर के साथ 2018 की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था, वह नेटफ्लिक्स की घोस्ट स्टोरीज का भी हिस्सा थीं. इसके अलावा वो गुंजन सक्सेना में भी नजर आईं थीं. अभिनेत्री की फिल्म लाइन-अप में दोस्ताना 2, शामिल हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें