10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ में सैंडल लेकर जाह्नवी कपूर ने दोस्तों संग किया शानदार डांस, VIDEO हुआ वायरल

Janhvi Kapoor video : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कभी अपनी तसवीरों तो कभी अपने वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. जाह्नवी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसन्द आ रहा है. वीडियो में वो अपने 'अक्सा गैंग' के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही है. एक्ट्रेस का ये जबरदस्त वीडियो देख फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे है.

Janhvi Kapoor video : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कभी अपनी तसवीरों तो कभी अपने वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. जाह्नवी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसन्द आ रहा है. वीडियो में वो अपने ‘अक्सा गैंग’ के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही है. एक्ट्रेस का ये जबरदस्त वीडियो देख फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे है.

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अक्सा गैंग वापस आ गई है, मिस यू महानज कोटवाल.’ वीडियो में एक्ट्रेस और उनके दोस्त सीन पॉल के टेंपरेचर गाने पर डांस करते नजर आ रहे है. उनके डांस मूव्स देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में जाह्नवी ब्लैक शार्ट ड्रेस में दिख रही है. हाथ में सैंडल पकड़कर वो दोस्तों के साथ नाच रही है. वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘स्वैग है मैम.’ एक यूजर ने लिखा, ‘जाह्नवी कपूर आप बहुत क्यूट है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आपका डांस एक नंबर है.’ वहीं, अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘इस पर डिस्कस करने के लिए एक अलग पूरे डिनर की आवश्यकता है.’

Also Read: मौनी रॉय ने शार्ट ड्रेस में ‘जलेबी बाई’ गाने पर किया धांसू डांस, फैंस बोले- आप जैसा कोई और नहीं, VIDEO

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑरेंज बिकिनी में अपनी तसवीरें शेयर की थी. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, काश हम इस पृथ्वी पर हल्के पैरों से चलना शुरू करें, जैसे बाकी के क्रीचर्स चलते हैं. काश क‍ि हम समझ पाएं कि हमारा एनवायरमेंट ही हमारे पास इकलौती चीज बची है, जिसे हम शेयर कर सकते हैं.

फिल्मों की बात करें तो इस समय जान्हवी कपूर के पास करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’, ‘गुड लक जैरी’, ‘तख्त’ जैसी बड़ी फिल्में हैं. वहीं, पिछले बार वो राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ फिल्म ‘रूही’ में दिखी थी. फिल्म को दर्शकों से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें