23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में इंटर के बराबर मैट्रिक स्टेट टॉपर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

संताल दौरे पर आये सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के मैट्रिक टॉपर्स की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है. अब इन्हें इंटर के तीनों संकाय के स्टेट टॉपर्स के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस मौके पर सीएम ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और नियुक्ति पत्र भी बांटे.

Jharkhand news: दो दिवसीय संताल दौरे पर आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में सुदूरवर्ती डमरू हाट में लोगों के बीच परिसंपत्ति और नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके पर राज्य में मैट्रिक की स्टेट टॉपर तन्नू कुमारी को सम्मानित भी किया. वहीं, सीएम श्री सोरेन ने मैट्रिक टॉपर्स की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

मैट्रिक स्टेट टॉपर्स के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में परेशानी ना हो, इसको देखते हुए सरकार ने मैट्रिक टॉपर्स की सम्मान राशि में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. इसके तहत मैट्रिक में प्रथम स्थान पाने वाले स्टूडेंट को सम्मान राशि के तौर पर तीन लाख रुपये देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा दूसरे स्थान पर दो लाख तथा तीसरे स्थान के स्टेट टॉपर को एक लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है.

पहले ये थी मैट्रिक स्टेट टॉपर्स की प्रोत्साहन राशि

बता दें कि अब तक राज्य में मैट्रिक में पहला स्थान हासिल करने वाले को स्टूडेंट्स को एक लाख रुपये, दूसरा स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को 75 हजार और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है. अब मैट्रिक स्टेट टॉपर्स की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा हुई है.

Also Read: Jharkhand News: क्या झामुमो ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का बना लिया है मन? जगरनाथ महतो ने दिये संकेत

इंटर के तीनों संकाय के स्टेट टॉपर्स की प्रोत्साहन राशि यथावत

वहीं, इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के स्टेट टॉपर्स की प्रोत्साहन राशि यथावत रखा गया है. इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को तीन लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित की जाती है.

सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों तक पहुंचना सरकार की प्राथमिकता

सीएम श्री सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से सुदूर क्षेत्रों के लोगों को योजनाओं से दूर रहना पड़ा. लेकिन, हमने प्रत्येक पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लाखों लोगों को योजनाओं से जोड़ा. कहा कि इस सरकार का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीण तक पहुंचना है. साथ ही नौजवानों को स्वावलंबी बनाने को सरकार तैयार है. सरकार नौजवानों को 50 हजार से लेकर 25 लाख तक की राशि ऋण के रूप में बहुत ही कम ब्याज पर उपलब्ध करा रही है. जिससे वे स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे. वे चाहे तो अपना सैलून खोल लें, ट्रैक्टर खरीद कर खेती-बारी करे. टेंट हाउस का काम करें. किसी भी व्यवसाय से जुड़े. सरकार उनकी सहायता के लिए तत्पर है.

गांव, ग्रामीण और किसान को मजबूत करने का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि तब गांव, ग्रामीण, किसान मजबूत होंगे, तभी राज्य मजबूत और विकसित होगा. कहा कि हमने कई कार्य योजना बनायी. राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक जो वर्षों से विकास की राह जोह रहे हैं, अब सरकार उनतक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से गांव, पंचायत एवं लोगों के दरवाजे तक पहुंचने का काम हो रहा है.

Also Read: सिदो-कान्हू के आह्वान पर साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई थी विशाल जनसभा, यहीं से संताल विद्रोह की शुरुआत

गरीबों के हाथों में पहुंच रही उनकी पेंशन राशि

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि किसी भी पेंशन योजना में अब बिचौलिया हावी नहीं होगी. इसी को ध्यान में रखते कार्य किया जा रहा है. अब गरीबाें का पेंशन उनके हाथों में पहुंच रहा है. कहा कि अगर कोई पेंशन दिलाने के बदले पैसे की मांग करते हैं, तो उसकी शिकायत पदाधिकारियों से करें. अवश्य कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि सर्वजन पेंशन योजना शुरू कर लाखों जरूरतमंद लोगों को पेंशन का लाभ दिया. आगे भी योजना से लोगों को जोड़ रहे हैं. वृद्धा पेंशन से अब 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है.

फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा सम्मान

उन्होंने कहा कि फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत छोटे व्यवसाय जैसे चाय दुकान, होटल आदि खोलने के लिए वैसी महिलाओं की मदद कर रहे हैं, जो महिलाएं हड़िया-दारू बेचकर अपना जीवन यापन कर रही हैं. उन्हें ऐसे कार्यों से मुक्ति मिल रही है तथा इससे उनको मान- सम्मान का जीवन प्राप्त हो रहा है.

गोड्डा में जल्द चालू होगा राइस मिल

उन्होंने कहा कि सरकार धान की खरीदारी में पिछले 20 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है. धान खरीदकर चावल बनाने के लिए सरकार ने राज्यभर में 25 राइस मील की स्वीकृति दी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि गोड्डा में भी एक मिल जल्द चालू होगा.

Also Read: Hul Diwas 2022: जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आदिवासियों ने किया था विद्रोह

नियुक्ति पत्रों का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति का वितरण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 18001.17 लाख रुपये की 79 योजनाओं का उद्घाटन एवं 12598.28 लाख रुपये की लागत की 10 महती योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सीएम द्वारा 170 लोगों को विभिन्न विभागों से जुड़ा नियुक्ति पत्र वितरित किया. वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सोना सोबरन योजना, राशन कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना समेत अन्य योजनाओं के तहत 2573 लाभुकों के बीच कुल 1767.10 लाख रुपये की परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद राजमहल विजय हांसदा, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं लाभुक उपस्थित थे.

रिपोर्ट : निरभ किशोर, गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें