SRH vs RCB: हैदराबाद या आरसीबी किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

Chennai: Royal Challengers Bangalore players celebrate the wicket of Wriddhiman Saha of Sunrisers Hyderabad during Indian Premier League cricket match between Sunrisers Hyderabad and Royal Challengers Bangalore at the M. A. Chidambaram Stadium, in Chennai, Wednesday, April 14, 2021. (PTI Photo/Sportzpics) (PTI04_14_2021_000261A)
आईपीएल के 65वें मुकाबले में (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े में कौन आगे है.
आईपीएल के 65वें मुकाबले में (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर हैदराबाद की टीम को पिछले मुकाबले में लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आरसीबी ने पिछले मुकाबले राजस्थान को हराया था. दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होगी. वहीं इस मुकाबले से पहले आज हम आपको हेड टू हेड आंकड़े के बारे में बताएंगे.
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में 12 मुकाबले हैदराबाद के नाम रहे हैं. वहीं आरसीबी 9 मैच अपने नाम कर सकी है. वहीं दोनों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के भी खत्म हुआ है. ऐसे में आकंड़े के अनुसार हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी पर भारी नजर आ रहा है.
हैदराबाद की राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद : विवरंत शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रावत, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




