CSK vs SRH Playing 11: हैदराबाद के सामने होगी चेन्नई की मजबूत चुनौती, यहां जानिए प्लेइंग 11

Abu Dhabi: CSK players react after the wicket of Mumbai Indians player Hardik Pandya during the first cricket match of IPL 2020, at Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, UAE, Saturday, Sept. 19, 2020. (PTI Photo/Sportzpics)(PTI19-09-2020_000230B)
CSK vs SRH Playing 11: आईपीएल के 29वें मुकाबले में (21 अप्रैल) शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल के 29वें मुकाबले में (21 अप्रैल) शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी को हराया था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए किस प्लेइंग 11 के साथ दोनों टीम उतर सकती है.
चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: IPL 2023: ‘राहुल, सैमसन से कहीं बेहतर’, RR vs LSG मुकाबले से पहले वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स – डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना
सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




