ePaper

IPL 2022 Weather Update: सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के मैच में कैसा रहेगा मौसम, जानें पिच रिपोर्ट

8 May, 2022 2:02 pm
विज्ञापन
IPL 2022 Weather Update: सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के मैच में कैसा रहेगा मौसम, जानें पिच रिपोर्ट

Mumbai: Virat Kohli of Royal Challengers Bangalore gestures during the Indian Premier League 2022 cricket match between Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore, at the Wankhede Stadium, in Mumbai, Saturday, April 16, 2022. (Sportzpics/PTI Photo) (PTI04_16_2022_000337A)

आईपीएल 2022 में आज रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच के दिन बारिश का अनुमान नहीं के बराबर है. जानें पिच रिपोर्ट...

विज्ञापन

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच में रविवार को एक-दूसरे से भिड़ेंगे. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. सनराइजर्स हैदराबाद को नेतृत्व केन विलियमसन कर रहे हैं जबकि आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है. हैदराबाद ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 5 जीते और 5 हारे हैं. आरसीबी ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 6 जीते और 5 हारे हैं. सनराइजर्स के 10 अंक हैं जबकि आरसीबी के 12 अंक हैं.

वेदर अपडेट

Weather.com के अनुसार, 8 मई रविवार को मुंबई शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और रात में 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर जायेगा. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दिन आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना दोपहर में सिर्फ 6 फीसदी है. दिन में नमी करीब 63 फीसदी और रात में बढ़कर 79 फीसदी हो जायेगी.

Also Read: आईपीएल 2022: मैदान में खिलाड़ी दिखा रहे कमाल, तो स्टैंड्स में वाइफ और गर्लफ्रेंड बिखेर रहीं जलवा
पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक उच्च स्कोर वाला मैदान है लेकिन यह मैच के आगे बढ़ने पर गेंदबाजों का भी समर्थन करता है. स्टेडियम में टी-20 में कुल पहली पारी का औसत 192 है जबकि दूसरी पारी का औसत 184 है. स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पिछले खेलों में लगभग 150 का योग देखा गया है. आज का मैच भी हाई स्कोरिंग होने की पूरी संभावना है.

पहले भी भिड़ चुके हैं एसआरएच और आरसीबी

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी ने पहले एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच खेला है और दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और केवल 68 रनों का खराब स्कोर बनाया. बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 47 रनों की पारी के साथ आराम से लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की ली. हैदराबाद ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स से गंवाया था.

Also Read: IPL 2022: LPG सिलेंडर बेचने वाले का बेटा आईपीएल में मचा रहा धमाल, ‘मिस्टर IPL’ को मानता है अपना आदर्श
आरसीबी ने पिछले मैच में चेन्नई को हराया

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और दिनेश कार्तिक के 26 और महिपाल लोमरोर के 42 के साथ 173-8 का स्कोर बनाया. बाद में, सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 56 और मोइन अली ने 34 रन बनाए. हालांकि, बीच में कुछ तेज विकेट गंवाने के बाद सीएसके 13 रन से मैच हार गया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें