29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद : कोयला कारोबारी अनिल गोयल के घर सहित 17 ठिकानों पर जांच पूरी

सूत्रों ने बताया कि आयकर टीम जोड़ाफाटक रोड में रहनेवाले कोयला कारोबारी अमित खेमका को लेकर कार्यालय पहुंची. उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज कराया गया. क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है.

धनबाद : कोयला और होटल कारोबारियों के यहां चल रही आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. हालांकि कोयला कारोबारी अनिल गोयल के घर सहित 17 ठिकानों पर जांच शुक्रवार को पूरी हो गयी. वेडलॉक सहित 39 ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी जारी थी. कई कोयला भट्ठाें व डिपो में छापेमारी टीम की देखरेख में कोयला कंपनी के अधिकारियों ने स्टॉक मापी की. इसमें कई जगह गड़बड़ियां मिली हैं. सूत्रों के अनुसार, 17 स्थानों पर छापेमारी के बाद आयकर टीमें देर शाम लौट गयीं. रिपोर्ट तैयार करने की बात कही जा रही है. अनिल गोयल के घर मांगलिक कार्यक्रम होना है, इसलिए वहां प्राथमिकता के आधार पर छापेमारी पूरी की गयी. शुक्रवार को आयकर विभाग ने कुछ ठिकानों पर मिले आभूषण का वैल्यूएशन एक्सपर्ट से कराया. सूत्रों ने बताया कि दो-तीन स्थानों पर बड़े पैमाने पर आभूषण मिले हैं. इसका बाजार मूल्य आंका जा रहा है. साथ ही, कागजात भी मांगे गये हैं. छापेमारी के दौरान जमीन के अलावा रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश के कागजात मिले हैं. यह राशि कहां से आयी, इसकी जानकारी ली जा रही है.

धनबाद के कोल कारोबारी अमित खेमका से पूछताछ

सूत्रों ने बताया कि आयकर टीम जोड़ाफाटक रोड में रहनेवाले कोयला कारोबारी अमित खेमका को लेकर कार्यालय पहुंची. उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज कराया गया. क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है.

अगले सप्ताह खोले जायेंगे जब्त बैंक लॉकर्स

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई हार्ड कोक भट्ठों व कोयला डिपो में स्टॉक रजिस्टर से ज्यादा कोयला मिला है. कोयला मापी का काम कई स्थानों पर देर शाम तक जारी था. बाजार मूल्य के अनुसार कोयला के चालान, जीएसटी के कागजात भी मांगे गये हैं. सीएमपीडीआइएल व बीसीसीएल के अधिकारी कोयला की मापी एवं मूल्यांकन कर रहे हैं. छापेमारी अभियान शनिवार को भी जारी रहने की संभावना है. अगले सप्ताह इन कारोबारियों के जब्त बैंक लॉकर्स खोले जायेंगे.

Also Read: धनबाद : राममय हुआ कोयलांचल, 22 जनवरी को ऐतिहासिक उत्सव मनाने की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें