12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम

INDW vs SLW: भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की है. गेंदबाजों ने पहले श्रीलंका को 121 रनों पर रोका और बाद में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर 15वें ओवर में मुकाबला जीत लिया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने के बाद ही वापस लौटीं.

INDW vs SLW: रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की. भारत ने पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 121 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जेमिमा रोड्रिग्स की 69 रनों की बेजोड़ पारी के दम पर 14.4 ओवर में ही मैच जीत लिया. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा केवल 9 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि स्मृति मंधाना ने 25 रनों की पारी खेली. मंधाना ने जेमिमा के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी.

मंधाना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय उप-कप्तान महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली और एकमात्र खिलाड़ी थीं, लेकिन अब मंधाना भी उनके साथ इस सूची में शामिल हो गई हैं. मंधाना ने एक मामले में बेट्स को पछाड़ दिया है. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बेट्स को पीछे छोड़ते हुए गेंदों के हिसाब से सबसे कम गेंदों में 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने 3675 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि मंधाना ने उनसे 448 कम गेंदों में यानी 3227 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया.

पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 20 ओवरों में 121/6 के स्कोर पर रोक दिया. टॉस जीतकर भारत ने कुछ फील्डिंग की गलतियों, जिनमें कुछ कैच छूटना भी शामिल था. इसके बावजूद गेंदबाजों ने स्कोर को नियंत्रण में रखा. श्रीलंका के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरानी ने एक-एक विकेट लेकर मेहमान टीम को पूरी पारी में दबाव में रखा. श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने मेहमान टीम की ओर से 43 गेंदों पर 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. उन्होंने एक छोर संभाले रखा लेकिन तेजी से रन बनाने में संघर्ष किया और अंततः 17.5वें ओवर में आउट हो गईं.

पावर प्ले में केवल 31 रन बना सकी श्रीलंका

मेहमान टीम को शुरुआती झटका तब लगा जब कप्तान चमारी अटापट्टू 18 रन के स्कोर पर आउट होने वाली पहली विकेट बनीं. उन्हें क्रांति गौड़ ने 15 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. श्रीलंका ने पावरप्ले में 31/1 का स्कोर बनाया, जो प्रति ओवर छह रन से कम था. हसिनी परेरा 23 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट होने वाली दूसरी बल्लेबाज थीं. 9वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने उन्हें आउट किया. श्रीलंका ने 9.3 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, लेकिन रन रेट बढ़ाना उनके लिए मुश्किल बना रहा.

हर्षिता समरविक्रमा को भी चौके लगाने में परेशानी हुई और उन्होंने 23 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए. मेहमान टीम ने 17.4वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया. नीलाक्षिका सिल्वा और कविशा दिलहारी दोनों रन आउट हो गईं. गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे किफायती रहीं, उन्होंने अपने चार ओवरों में 1/20 का आंकड़ा दर्ज किया, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. क्रांति गौड़ ने तीन ओवरों में 1/23 का आंकड़ा दर्ज किया, जबकि श्री चरानी ने अपने चार ओवरों में 30 रन दिए और एक विकेट लिया. अगला मुकाबला 23 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें…

India vs Pakistan: U19 एशिया कप फाइनल में हारा भारत, पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी

Watch Video: वैभव सूर्यवंशी ने अली राजा को दिखाई औकात, भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर हुआ लफड़ा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel