13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vicky Kaushal पर लगा था बाइक नंबर चुराने का इल्जाम, पुलिस ने दी क्लीन चिट, कहा- गलतफहमी हुई

विक्की कौशल पर एक शख्स ने उसकी गाड़ी का नंबर चुराने का इल्जाम लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की और पाया एक बोल्ड की वजह से कन्फ्यूजन पैदा हो गई थी.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के खिलाफ बीते दिन ही इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल इस शख्स का कहना था कि जिस बाइक पर वो सारा अली खान को लेकर घूम रहे थे, उसका नंबर प्लेट उनकी बाइक का नंबर है. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में एक्टर को क्लीन चिट दे दी है. जांच के बाद पता चला कि एक स्क्रू बोल्ट की वजह से गलतफहमी हुई थी.

विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘लुका-छिपी 2’ की शूटिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में कर रहे है. कुछ दिन पहले एक बाइक पर एक्टर सारा को लेकर घूमते दिखे थे. फोटो काफी वायरल हुई थी. जिसके बाद इंदौर निवासी जय सिंह यादव ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि फिल्म के सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर उसका है.

शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले की जांच की, जिसका बाद ये सारा मामला सुलझ गया. बाणगंगा थाने के एसएचओ राजेंद्र सोनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, हमने मामले की जांच की और पाया कि वाहन 4872 नहीं था (जैसा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था). नंबर 1872 था लेकिन एक बोल्ट के कारण नंबर 4 नंबर 4 जैसा लग रहा था. उनके पास उस नंबर प्लेट की अनुमति थी. हमें इसमें कोई अनियमितता नहीं मिली.

Also Read: विक्की कौशल इंदौर में बाइक की सवारी कर बुरे फंसे, नकली नंबर प्लेट लगाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज

बीते दिन शिकायतकर्ता जय सिंह याद ने बताया था कि, फिल्म के सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है. पता नहीं फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं…यह अवैध है. बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर सकते. मैंने स्टेशन में एक लिखित में शिकायत दी है. मामले में कार्रवाई हो.

वहीं, विक्की कौशल औऱ कैटरीना कैफ अपनी मैरिड लाइफ एजॉय कर रहे हैं. विक्की को जैसे ही फिल्म की शूटिंग से थोड़ा भी टाइम मिलता है, वो कैट के पास चले जाते है. क्रिसमस में दोनों ने बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की थी. नया साल भी दोनों ने साथ में मनाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel