8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indoo Ki Jawani: मिलिये ‘हसीना पागल दीवानी’ कियारा आडवाणी से, फिल्‍म का न्‍यू सॉन्‍ग मचा रहा धमाल, यहां देखें VIDEO

indoo ki jawani new song hasina pagal deewani release kiara advani hot look mika singh film latest update bud: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आनेवाली फिल्म 'इंदु की जवानी' (Indoo Ki Jawani) का नया गाना 'हसीना पागल दीवानी' (Hasina Pagal Deewani) हो गया है. मीका सिंह की आवाज में यह पार्टी सॉन्‍ग तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में कियारा आडवाणी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है.

Indoo Ki Jawani Song: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आनेवाली फिल्म ‘इंदु की जवानी’ (Indoo Ki Jawani) का नया गाना ‘हसीना पागल दीवानी’ (Hasina Pagal Deewani) हो गया है. मीका सिंह की आवाज में यह पार्टी सॉन्‍ग तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में कियारा आडवाणी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है. कियारा आडवाणी ने इंस्‍टाग्राम पर इस गाने को लेकर पोस्‍ट शेयर किया है.

कियारा आडवाणी ने इंस्‍टाग्राम पर यह सॉन्‍ग शेयर करते हुए लिखा,’ ये हैं Indoo हसीना पागल दीवानी.’ इस सॉन्‍ग को मीका सिंह और असीस कौर ने गाया है. गाने में कियारा ब्‍लू लहंगे और मैचिंग ब्‍लाउच में कहर ढाती नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्‍स कमाल के हैं. ओपन हेयर और हैवी ईयररिंग्‍स में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इससे पहले कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है था ‘मैं तो टाइम से आ जाउंगी, डेट के लिए आप लेट मत होना! इंदु से मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा!’. टीजर में कियारा इंदू का किरदार निभा रही हैं, जो डेट पर जाने के लिए काफी एक्साइटेड लग रही है.

‘इंदु की जवानी’ में कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म को बंगाली फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी प्रड्यूस कर रहे हैं और उनके साथ निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्‍टीफेन को-प्रड्यूस कर रहे हैं.

Also Read: कैटरीना कैफ ने शेयर की ये बोल्‍ड फोटो, समुद्र किनारे इस तरह पोज देती नजर आईं एक्‍ट्रेस

हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मेटिक में तले बनी फिल्म ‘गिल्टी’ में कियारा आडवाणी नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. यह कियारा आडवाणी का दूसरा नेटफ्लिक्स ओरिजिनल प्रोजेक्ट है. इससे पहले वह ‘लस्ट स्टोरीज’ में नजर आ चुकी हैं. उससे पहले उन्होंने करीना और अक्षय के साथ मिलकर ‘गुड न्यूज’ से धमाल मचा दिया था.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो कियारा आडवाणी भूल भुलैया 2′ के अलावा वे अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भी साथ दिखेंगी, जो 2020 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. बता दें कि कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म ‘भारत अने नेनू’ से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में वह साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ नजर आई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें