14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Hockey World Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम का खराब प्रदर्शन, WC 9वें स्थान के साथ सफर समाप्त

नवनीत कौर के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-1 से हराया. नवनीत ने 30वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि दीप ग्रेस इक्का ने 38वें मिनट में गोल किया. जापान के लिये एकमात्र गोल यू असाइ ने 20वें मिनट में दागा.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम का एफआईएच महिला विश्व कप (FIH Women’s Hockey World Cup) में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारतीय टीम 9वें स्थान पर रहते हुए अपना सफर समाप्त की. भारतीय टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में जापान की टीम को हराया.

नवनीत कौर के दो गोल से भारत ने जापान को हराया

नवनीत कौर के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-1 से हराया. नवनीत ने 30वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि दीप ग्रेस इक्का ने 38वें मिनट में गोल किया. जापान के लिये एकमात्र गोल यू असाइ ने 20वें मिनट में दागा. पहले क्वार्टर के पहले पांच मिनट में दोनों टीमों ने बराबर हमले बोले लेकिन गोल नहीं कर सकी. भारत को बढ़त बनाने का मौका जल्दी ही मिला लेकिन वंदना कटारिया के शॉट को जापानी गोलकीपर एइका नकामूरा ने बचा लिया. पहले क्वार्टर में टीमों को कामयाबी नहीं मिली.

Also Read: Women’s Hockey World Cup: वर्ल्ड कप में झारखंड की बेटी सलीमा टेटे का जलवा, भारत ने दर्ज की पहली जीत

दूसरे क्वार्टर में भारत की अच्छी शुरुआत

भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की और दो मिनट के भीतर दो मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका. जापान ने 20वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर असाइ के गोल के दम पर बढ़त बनाई. भारत ने जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं हुआ.

चौथे क्वार्टर में जापान ने की वापसी की कोशिश

नवनीत ने हाफ टाइम से ठीक पहले बराबरी का गोल दागा. दूसरे हाफ में भारत ने काफी आक्रामक शुरुआत की और छठा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन एक बार फिर मौका गंवा दिया. इक्का ने हालांकि भारत को मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिलाई. तीसरे क्वार्टर में नवनीत ने दूसरा गोल दागा. चौथे क्वार्टर में जापान ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें