28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways News: कोडरमा-झरही रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा, सीआरएस ने किया स्पीड ट्रायल

17 किमी लंबे कोडरमा से झरही तक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को सीआरएस निरीक्षण किया गया. शेष बचे झरही से खरौंध तक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. इस लाइन के बनने से कोडरमा व राजगीर एक दूसरे से जुड़ जाएंगे.

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : संरक्षा आयुक्त रेलवे, पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा ने सोमवार को कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना (65 किमी) के अंतर्गत नवनिर्मित कोडरमा-झरही रेलखंड (17.5 किमी) का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के बाद विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया़ संरक्षा आयुक्त के साथ धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा व अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 24 किमी तिलैया से खरौंध तक निर्माण कार्य हो रहा है. 17 किमी लंबे कोडरमा से झरही तक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को सीआरएस निरीक्षण किया गया. शेष बचे झरही से खरौंध तक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. इस लाइन के बनने से कोडरमा व राजगीर एक दूसरे से जुड़ जाएंगे.

कोयला की ढुलाई और आसान बनाने की तैयारी

रेलवे इस लाइन से कोयला की ढुलाई को और आसान बनाने की तैयारी में है़ साथ ही ग्रैंड कोड रेल लाइन पर ट्रैफिक लोड भी कम होगा़ इससे पहले निरीक्षण को लेकर सीआरएस कालका मेल से पहले कोलकाता से कोडरमा पहुंचे. यहां पहले से डीआरएम व अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद अधिकारियों ने पहले ट्रॉली से निरीक्षण किया़ इसके बाद विशेष सैलून से 105 की स्पीड से विंडो निरीक्षण किया़ निरीक्षण के बाद लौटे रेल अधिकारियों ने सोमवार देर शाम को कोडरमा स्टेशन पर बातचीत में बताया कि रेल लाइन परियोजना के पहले फेज में निर्माण होने पर सीआरएस सफलतापूर्वक हुआ है़ आगे का निर्माण होने के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह शुरू किया जा सकेगा़ निरीक्षण के बाद लौटे डीआरएम ने कोडरमा रेलवे स्टेशन का जायजा लिया़ उन्होंने प्लेटफार्म, बुकिंग काउंटर सहित अन्य जगहों पर व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए़

Also Read: विश्व रंगमंच दिवस: कला की नगरी में कभी नाटक देखने के लिए उमड़ती थी भीड़, आज ऐसे हैं हालात

ये थे मौजूद

निरीक्षण के क्रम में उप रेल संरक्षा आयुक्त, वरीय परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, वरीय मंडल अभियंता समन्वय अमित कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी मनीष सौरव, सहायक संरक्षा आयुक्त प्रेमजीत संजय, वरीय मंडल विद्युत अभियंता दिनेश साव, वरीय मंडल विद्युत अभियंता कर्षण भजन लाल, वरीय मंडल अभियंता टू सूरज कुमार, वरीय मंडल सिग्नल एवं दूर संकेत अभियंता अमित गौतम के अलावा यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल, स्टेशन प्रबंधक एमके महाराज व अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर अरेस्ट, बाइक व कैश जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें