ePaper
Live Updates

India vs England T20 Match Highlights: इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

10 Nov, 2022 4:43 pm
विज्ञापन
India vs England T20 Match Highlights: इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

India vs England T20 Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पंड्या (63) और विराट कोहली (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. हार के बाद भारतीय प्रशंसक काफी निराश दिखे. अब 13 नवंबर को फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
10 Nov, 202210:13 PM. 10 Nov

इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने मात्र 16 ओवरों में 170 रन बना लिए. भारत ने 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बटलर और हेल्स की जोड़ी ने आसानी से पा लिया. अब इंग्लैंड फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

इंग्लैंड जीत से 12 रन दूर

इंग्लैंड के बल्लेबाज 16 ओवर में ही मैच खत्म कर सकते हैं. वह जीत से कम ही रन दूर है.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

कैच छूटा, टीम इंडिया में दिखी निराशा

India vs England T20 Match Highlights: इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

14 वें ओवर में भारतीय फील्डर ने बटलर का कैच छोड़ दिया. इससे साफ दिख रहा था कि टीम इंडिया हार मान चुकी थी. कोहली का पचासा काम नहीं आया.

10 Nov, 202210:13 PM. 10 Nov

इंग्लैंड बिना नुकसान 144 रन पर

Middle Overs (7-15 Overs) में भारत ने दो विकेट पर 62 रन बनाए थे. लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी कुछ अलग ही ढंग से चल रही थी. वह इतनी शुरुआती और मिडल ओवर में कुल 144 रन बना चुका था.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

बटलर का पचासा, इंग्लैंड जीत के करीब

बटलर ने अपना पचासा पूरा कर लिया है और इंग्लैंड के लिए जीत का अंतर काफी कम रह गया है.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

Buttler से आगे निकले हेल्स

India vs England T20 Match Highlights: इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

मैच की दूसरी इनिंग की शुरुआत में बटलर ने भारतीय गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा. इसके बाद हेल्स ने अचानक शॉर्ट खेलना शुरू किया और देखते ही देखते उन्होंने बटलर से रन के मामले में दोगुने का अंतर बना लिया है. Hales 77 रन पर खेल रहे थे. जबकि बटलर 40 रन से नीचे थे.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

Virat Kohli ने नया रिकॉर्ड बनाया 

India vs England T20 Match Highlights: इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

Virat Kohli ने इस टी20 वर्ल्डकप में कई रिकॉर्ड दागे हैं. इसमें वह 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

Jos Buttler पचासे की ओर

Jos Buttler अपने पचासे की ओर बढ़ रहे हैं. साथ ही इंग्लैंड रनों की बौछार के साथ जीत की ओर अग्रसर है. भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह पिट रही है.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

भारत ने आज इन बल्लेबाजों के साथ बैटिंग की

India vs England T20 Match Highlights: इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

इंडिया प्लेइंग 11 में आज इन खिलाड़ियों ने मैदान में जौहर दिखाया और इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य रखा है. लेकिन अंग्रेज बल्लेबाजों की बल्लेबाजी के सामने मैच हाथ से निकलता दिख रहा है.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

10वें ओवर के पहले टीम इंडिया का मंथन 

हेल्स 10वें ओवर में रन आउट हो सकते थे. लेकिन किस्मत वाले थे जो अर्श दीप का पैर बॉल पर नहीं लगा और गेंद सीधे स्टंप पर लगी.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov
India vs England T20 Match Highlights: इंग्लैंड फाइनल में, भारत को 10 विकेट से हराया

Kohli-Hardik की मेहनत से बने थे 168 रन

विराट और हार्दिक पंड्या की शानदार पारी से भारत ने इंग्लैंड के सामने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन भारतीय बॉलर अपनी बॉलिंग से इंग्लैंड को नहीं रोक पा रहे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 9 ओवर में 91 रन बना लिए थे.  

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

हेल्स की हाफ सेंचुरी

8वें ओवर में हेल्स ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 5 छक्कों और1 चौके की बदौलत इतने रन बनाए.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

Ashwin के ओवर में भी लगा छक्का

सातवें ओवर में भी बटलर और हेल्स हावी रहे. इस ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 75 रन बना चुकी थी. 

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

Ravichandran Ashwin ने बटलर को किया बीट

Ravichandran Ashwin को सातवां ओवर करने को मिला.उनकी पहली गेंद पर बटलर बीट हुए.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

पॉवरप्ले में 63 रन मारे

Powerplay के 1-6 ओवरों में भारत का स्कोर 38/1. वहीं इंग्लैंड का स्कोर 63 रन रहा.

10 Nov, 202210:05 PM. 10 Nov

बटलर-हेल्स ने की चौके-छक्के की बारिश

पॉवर प्ले में बटलर-हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों पर चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. 5 ओवर खत्म होते-होते इंग्लैंड का पचासा पूरा हो गया था.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

इंग्लैंड की पारी शुरू, बटलर-हेल्स क्रीज पर

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स आए क्रीज पर. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार करेंगे पहला ओवर.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

भारत ने दिया 169 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं. भारत के लिए हार्दिक पंड्या (63) और विराट कोहली (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं आखिरी गेंद पर पंड्या हिट विकेट आउट हुए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

भारत का पांचवा विकेट गिरा, पंत आउट

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत आउट हुए. पंत 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

हार्दिक पांड्या ने जड़ा तेज अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पांड्या ने इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके जड़े हैं.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

कोहली अर्धशतक जड़कर हुए आउट, चौथा झटका

भारत ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली का विकेट गंवाया. कोहली ने ठीक एक गेंद पहले अपना अर्धशतक पूरा किया था. कोहली 40 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर आए.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

100 के पार पहुंची भारतीय टीम

भारतीय टीम ने 15 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया है. विराट कोहली 43 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

भारत को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार आउट

11वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को तीसरा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर अदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आए क्रीज पर.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

टीम इंडिया ने 10 ओवर में बनाए 62 रन

भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. दूसरे ओवर में केएल राहुल के आउट होने के बाद भारत ने 9वें ओवर में रोहित शर्मा के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. विराट कोहली (26) और सूर्यकुमार यादव (3) क्रीज पर मौजूद.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित आउट

भारतीय टीम को 9वें ओवर की पांचवी गेंद दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर जोर्डन की गेंद पर कैच आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.

10 Nov, 20228:58 PM. 10 Nov

पावरप्ले में भारत ने बनाए 38 रन

भारतीय टीम ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं. भारत ने दूसरे ओवर में केएल राहुल (5) का विकेट गंवाया. विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद.

10 Nov, 20227:24 PM. 10 Nov

भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल आउट

पारी के दूसरे ओवर में ही भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. केएल राहुल 5 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर आउट हुए. विराट कोहली आए क्रीज पर.

10 Nov, 20227:24 PM. 10 Nov

भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आए क्रीज पर. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स करेंगे पहला ओवर.

10 Nov, 20227:24 PM. 10 Nov

भारत प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

10 Nov, 20227:24 PM. 10 Nov

इंग्लैंड प्लेइंग XI

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

10 Nov, 20227:24 PM. 10 Nov

इंग्लैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

10 Nov, 20227:24 PM. 10 Nov

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत

दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी रविवार को एमसीजी पर भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहते हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान दोनों 1987 में वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल हार चुके हैं. भारतीय टीम ने सुपर 12 चरण में चार मैच जीते लेकिन दिनेश कार्तिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर गफलत में रहे कि आक्रामक खेलें या रक्षात्मक. छोटी बाउंड्री और रशीद की मौजूदगी से पंत बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं लेकिन देखना यह होगा कि राहुल द्रविड़ का कार्तिक मोह भंग होता है या नहीं.

10 Nov, 20227:24 PM. 10 Nov

India vs England Live Score: मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. जहां मैच के दौरान हल्कि बारिश होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (9 नवंबर) की रात एडिलेड में बारिश हुई और साथ ही हल्का तूफान भी देखने को मिला था. लेकिन सुबह का मौसम साफ बताया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच हमें एक शानदार मैच देखने को मिलेगा. हालांकि खेल के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.

10 Nov, 20226:01 PM. 10 Nov

India vs England Live Score: पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां की पिच सपाट है जिससे रन बनाने में मदद मिलती है. यहां मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलेगी जबकि स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर पाएंगे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. यहां का औसत स्कोर 160 के बराबर है.

10 Nov, 20225:38 PM. 10 Nov

India vs England Live Score: भारत संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

10 Nov, 20225:35 PM. 10 Nov

India vs England Live Score: इंग्लैंड संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

10 Nov, 20225:35 PM. 10 Nov

IND vs ENG Live score: भारत का पलड़ा भारी

टी20 वर्ल्ड कप में अबतक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 2 जीत के साथ आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 12 मैच टीम इंडिया जीत चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

विज्ञापन
विज्ञापन
Sanjeet Kumar

लेखक के बारे में

By Sanjeet Kumar

A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें