if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Cyber Crime: विधाननगर में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

West Bengal Cyber Crime: टेक्नो सिटी थाना के ब्लॉक थ्री ए स्थित इको स्पेस की पांचवीं मंजिल पर एक अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. इसके जरिये ये लोग विभिन्न कंपनियों व लोगों को फोन कर तकनीकी सहायता देने, वेबसाइट बिक्री करने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करते थे.

West Bengal Cyber Crime: विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया. बुधवार को टेक्नो सिटी थाना इलाके के ईको स्पेस में पांचवीं मंजिल पर चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की और 15 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई फोन, कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप समेत कई उपकरण व दस्तावेज जब्त किये.

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस के मुताबिक, टेक्नो सिटी थाना के ब्लॉक थ्री ए स्थित इको स्पेस की पांचवीं मंजिल पर एक अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. इसके जरिये ये लोग विभिन्न कंपनियों व लोगों को फोन कर तकनीकी सहायता देने, वेबसाइट बिक्री करने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करते थे.

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका के लोगों को लेते थे झांसे में

भारत के अलावा विदेश जैसे ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका के लोगों को वॉयल ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिये कॉल या ईमेल के जरिये मैसेज कर झांसे में लेते थे. तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनका कंप्यूटर हैक कर लेते थे, फिर ठीक करने के नाम पर मोटी रकम लेते थे.

Also Read: शॉपिंग मॉल के पास चल रहा था फेक कॉल सेंटर, पुलिस की रेड में 24 लड़कियां और दो युवक गिरफ्तार

कभी वेबसाइट बिक्री करने के नाम पर, तो कभी सस्ते में लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न तरकीब से लोगों से ठगी करते थे. आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उक्त दफ्तर से पुलिस ने 10 से अधिक मोबाइल फोन, पांच लैंड लाइन फोन, लैपटाप के अलावा चार मॉनिटर और सीपीयू समेत कई उपकरण और दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

गिरफ्तार सभी कोलकाता व आस-पास के ही निवासी

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में खड़दह थाना के आगरपाड़ा मित्रा रोड निवासी नाम तुषार पॉल (30), कोलकाता के पर्णश्री पल्ली के उपेन बनर्जी रोड के उत्तरा आपार्टमेंट निवासी समरजीत बनर्जी (37), बारासात के घोला रोड के चंदनहाटी निवासी पार्थ सारथी दास (31), नदिया के कल्याणी निवासी सायक चटर्जी (32), दमदम के गोस्टो बिहारी कालोनी निवासी सब्बीर खान (38), एयरपोर्ट थाना के कैखाली निवासी भास्कर दत्ता (53), सॉल्टलेक सेक्टर टू के ईई ब्लॉक निवासी अयान पाल (39), दक्षिण दमदम के ब्लॉक ए निवासी सोहम रे (38), जगदल के नारायणपुर पालपाड़ा निवासी अभिजीत पाल (34), बड़तला के बिडेन स्ट्रीट निवासी संजय कुमार सासमल (30), बेलघरिया के सोनार बांग्ला इलाके का निवासी संजीब विश्वास (50), चेतला के पवनहंसा देव रोड निवासी सौर्य घोष (30), जादवपुर के रिजेंर्ट पार्क निवासी श्रीवर्धन कुमार (40), बागुइहाटी के हतिआरा ढालीपाड़ा निवासी आदित्य गुप्ता (32), बेनियापुकुर के तिलजला रोड निवासी अरशद इकबाल (34) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें