12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: IIT ISM Dhanbad में 14 बीटेक प्रोग्राम के लिए 1125 सीटें, 10% सीटें विदेशी छात्रों के लिए

Jharkhand News : इस वर्ष जेइइ एडवांस का रिजल्ट आने से पहले ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी द्वारा देश के सभी आइआइटी की सीट मैट्रिक्स और आइआइटी काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी गयी है. इस वर्ष आइआइटी आइएसएम धनबाद में बीटेक प्रोग्राम में सीट की बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है.

Jharkhand News : इस वर्ष जेइइ एडवांस का रिजल्ट आने से पहले ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी द्वारा देश के सभी आइआइटी की सीट मैट्रिक्स और आइआइटी काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी गयी है. इस वर्ष आइआइटी आइएसएम धनबाद में बीटेक प्रोग्राम में सीट की बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है. हालांकि इस वर्ष से संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और माइनिंग मशीनरी विभाग को आपस में मर्ज कर दिया जायेगा. अभी तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में 131 और माइनिंग मशीनरी विभाग में 58 सीट होती थी, लेकिन अब मैकेनिकल के अंतर्गत 189 सीटें होंगी. इस वर्ष भी संस्थान के 14 बीटेक प्रोग्राम के लिए 1125 सीटें हैं. इसके अलावा संस्थान में बीटेक में 10 फीसदी सीट विदेशी छात्रों की होगी.

सुपर न्यूमरेरी कोटा की 20 प्रतिशत सीट आरक्षित

इस वर्ष लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा की 20 प्रतिशत सीट आरक्षित है. इडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के छात्रों के लिए 10 फीसदी सीट आरक्षित होगी. छात्राओं के लिए 118 तथा और इडब्ल्यूएस के लिए 107 सीटें. इडब्ल्यूएस दिव्यांग श्रेणी में पांच सीट है, एससी श्रेणी में आरक्षित सीटों की संख्या 160 है, एससी दिव्यांग श्रेणी में आठ सीट है. एसटी श्रेणी के लिए 81 सीट आरक्षित है. एसटी दिव्यांग छात्रों के लिए चार सीट आरक्षित है. वहीं पिछड़ा वर्ग के लिए 289 सीट है. वहीं पिछड़ा वर्ग दिव्यांग श्रेणी में 15 सीट है. वहीं सामान्य वर्ग के लिए 424 सीटें निर्धारित की गयी है. जबकि सामान्य दिव्यांग के लिए 24 सीट है.

Also Read: Indian Railways News : धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस से निकला धुआं, यात्रियों में मची अफरातफरी

विषय में सीटों की संख्या

विषय सीट

केमिकल इंजीनियरिग 55

सिविल इंजीनियरिग 69

कंप्यूटर साइंस 139

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग 123

इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग 124

इंजीनियरिग इन फिजिक्स 31

इंवाॅयरमेंट इंजीनियरिग 38

मैकेनिकल इंजीनियरिग 189

माइंनिग इंजीनियरिंग 117

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 90

मिनरल एंड मेटेलरर्जी इंजीनियरिग 45

मैथ एंड कंप्यूटर इंजीनियरिग 55

अप्लाइड जियोलॉजी इंजीनियरिग 21

अप्लाइड जियोफिजक्सि इंजीनियरिग 21

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में प्ले स्कूल के बच्चों को लोहे की गर्म रॉड से दागने वाले प्रिंसिपल को जेल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें