14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ibrahim Ali Khan Bollywood Debut:इब्राहिम अली खान को करण जौहर करेंगे लॉन्च, साउथ की इस मूवी का होगा रीमेक

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के बाद, अब सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इब्राहिम को करण जौहर लॉन्च करने जा रहे हैं.

Ibrahim Ali Khan in Bollywood Debut: बॉलीवुड में हर दिन कई ऐसे स्टॉरकिड है, जो बॉलीवुड में डेब्यू करते है. सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के बाद, अब सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इब्राहिम को कोई और नहीं बल्कि करण जौहर लॉन्च करने जा रहे हैं. करण बॉलीवुड में नए चेहरों को मौका देने के लिए चर्चा में बने रहते हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन से लेकर शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) तक को उन्होंने इंडस्ट्री में लॉन्च किया.

इस फिल्म से करेंगे इब्राहिम बॉलीवुड में डेब्यू

अब करण जौहर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के गॉडफादर बने हैं. ‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट की माने तो इब्राहिम करण जौहर की ओर से निर्देशित हृदयम के साउथ रीमेक के साथ बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाएंगे. रिपोर्टों के अनुसार, “करण जौहर एक लीडिंग प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाने की योजना बना रहे हैं, जो इब्राहिम अली खान की फिल्म का निर्माण करेगा”. साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘हृदयम’ (Hridayam) में मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने लीड रोल प्ले किया था. खबरें हैं कि इस फिल्म को करण जौहर के साथ फॉक्स-स्टार स्टूडियो हिंदी में प्रोड्यूस करेंगे.

हृदयम के लिए परफेक्ट हैं इब्राहिम

‘हृदयम’ (Hridayam) एक ऐसे स्टूडेंट की कहानी है, जो शादी के बाद पिता बनता है. ऐसे में मेकर्स का मानना है कि इस कहानी पर इब्राहिम अली खान एकदम फिट बैठेंगे. इसके अलावा इब्राहिम अभी करण जौहर के साथ उनकी निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है.

इब्राहिम और पलक की फोटोज हुई थी वायरल

आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान अपने डेब्यू के पहले ही काफी चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हाल ही में इब्राहिम को श्वेता तिवारी की बेटी पलक के साथ देखा गया था. बाद में दोनों की डेटिंग की काफी खबरें आई. हालांकि दोनों स्टार्स ने इसे महज दोस्ती बताई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel