21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी के बहाने हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, नियोजन नीति व अपराध पर क्या बोले?

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य में सभी तरह के काम बंद हैं, केवल काली कमाई का धंधा चल रहा है. जिस राज्य के विकास की जिम्मेदारी ब्यूरोक्रेट्स को दी गई है, वह काली कमाई व जमीन घोटाला करने में लगा है.

कुड़ू (लोहरदगा) अमित कुमार राज: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शुक्रवार दोपहर कुड़ू पहुंचे. बारियातू से सड़क मार्ग के द्वारा रांची लौटने के क्रम में कुड़ू में रुके. भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करते हुए संगठन की मजबूती एवं राज्य सरकार की नाकामियों को आमजनों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में‍ बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड का दुर्भाग्य है, जहां आईएएस अधिकारी से लेकर अंचल कार्यालय के कर्मियों तक को राज्य सरकार ने वसूली के काम पर लगा रखा है.

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य में सभी तरह के काम बंद हैं, केवल काली कमाई का धंधा चल रहा है. जिस राज्य के विकास की जिम्मेदारी ब्यूरोक्रेट्स को दी गई है, वह काली कमाई, जमीन घोटाला करने में लगा है. राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बने तीन साल चार माह हो गये. आज तक ना तो स्थानीय नियोजन नीति बनी, ना ही युवाओं को रोजगार देने के लिए सार्थक प्रयास किया गया. राज्य की खनिज संपदा को लूटने का काम राजनेताओं से लेकर आईएसआई अधिकारी तथा कर्मी कर रहे हैं. राज्य में अपराधियों तथा उग्रवादियों की सरकार चल रही है. अपराधियों के आगे पुलिस नतमस्तक हो गई है. पुलिस अधिकारियों को उनका काम नहीं करने दिया जा रहा है. सभी को अवैध वसूली में लगा दिया गया है. राज्य में बहू- बेटियों से लेकर नाबालिग बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बजरंग दल को बैन करने तथा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के झारखंड में भी बजरंग दल पर बैन करने के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार खिसक गया है. कांग्रेसी नेताओं तथा विधायक को पता नहीं कि बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है तथा समाज सेवा करता है. राजभवन में बंद पड़े लिफाफे के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि यह राजभवन का मामला है.

मौके पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पलामू प्रमंडल प्रभारी राजमोहन राम, धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, राजेश कुमार,राजू कुमार रजक, बरूण बैठा, सुदामा प्रसाद, राजेश कुमार,अमित कुमार बंटु, दुखहरण साहू , नवीन कुमार चुन्नू,अविनाश कुमार बिटला, सरजू कुमार, शशी कुमार, संदीप कुमार, आकाश कुमार राजा, आनंद कुमार यादव, गौतम कुमार गुप्ता, विशाल कुमार पिन्नी, रोहित ठाकुर, राजा गुप्ता, सत्यम कुमार तथा अन्य शामिल थे.

इधर, कुड़ू की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की. श्री मरांडी ने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आश्वासन दिया कि पीड़ित बच्ची का समुचित इलाज कराया जायेगा. परिवार को सुरक्षा देने की मांग को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे. श्री मरांडी ने राज्य सरकार से मांग की है कि कुड़ू की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें