25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

How To: बिहार और झारखंड से कैसे जा सकते हैं कामाख्या मंदिर

How To Visit Kamakhya from Bihar And Jharkhand: असम के गुवाहाटी शहर के निकट पहाड़ की चोटी पर स्थित कामाख्या मंदिर अपनी महिमा बिखेरती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आज आ रहे हैं. आइये जानते हैं बिहार और झारखंड राज्य के लोग इस पवित्र मंदिर में किन रास्तों से जा सकते हैं.

How To Visit Kamakhya from Bihar And Jharkhand: असम में स्थित कामाख्या देवी मंदिर में लोगों की भारी आस्था है. इस मंदिर का तेज पूरे भारत से लोगों को यहां दर्शन के लिए आकर्षित करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आज आ रहे हैं. यहां जाने के लगभग सभी रास्ते बिहार से ही होकर गुजरते हैं. असम के गुवाहाटी के निकट पहाड़ की चोटी पर स्थित यह मंदिर अपनी महिमा बिखेरती है. आइये जानते हैं बिहार और झारखंड राज्य के लोग इस पवित्र मंदिर में किन रास्तों से जा सकते हैं.

कामाख्या जाने के लिए अनेकों रास्ते और साधन मौजूद हैं जैसे की बिहार और झारखंड से जाने वाली ट्रेनें, हवाई जहाज, बस और अपनी खुद की गाड़ी. चलिए जानते हैं इन रास्तों और साधनों को इस्तेमाल करके कैसे आप कामाख्या मंदिर पहुंच सकते हैं.

ट्रेन से कामाख्या मंदिर

बिहार के पटना रेलवे स्टेशन से रोजाना कई ट्रेन गुवाहाटी के लिए जाती हैं ठीक इसी रास्ते में कामाख्या स्टेशन आता है. इस स्टेशन से महज 4.4 किलोमीटर की दूरी पर ही कामाख्या मंदिर स्थित है. कामाख्या स्टेशन से कई बसें और ऑटो रिक्शा भी चलते हैं जो पहाड़ की चोटी पर स्थित इस मंदिर पर ले जाते हैं. इन सभी का किराया लगभग 30-50 रुपए लगता है.

कुछ ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं जो आपको कामाख्या तक ले जाती हैं, गुवाहाटी एक्सप्रेस(15635), एलटीटी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945) और ब्रह्मपुत्र मेल (15657) आदि हैं. ये ट्रेन लगभग 18 से 20 घंटे में आपको कामाख्या स्टेशन पंहुचा देंगी. इसका किराया आपको 450-2200 रुपए तक देना पड़ सकता है.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने

अगर आप रांची से कामाख्या डायरेक्ट जाना चाहते हैं तो यहां के लिए ट्रेन मिल जाएगी. रांची रेलवे स्टेशन से कामाख्या तक के लिए रांची-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन चलती है. इसमें लगभग 27 घंटे तक लगते हैं और किराया 500-2400 रुपए लग सकता है.

हवाई जहाज से कामाख्या

कामाख्या के निकट गुवाहाटी शहर में आपको एयरपोर्ट मिल जायेगा. पटना से गुवाहाटी के लिए अनेकों फ्लाइट हैं. कुछ फ्लाइट सीधे गुवाहाटी जाते हैं और कुछ हॉल्ट लेकर वहां पहुंचते हैं. असम में कुछ और भी एयरपोर्ट्स हैं जैसे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, गुवाहाटी, मोहनबाड़ी हवाई अड्डा, डिब्रूगढ़ और लीलाबाड़ी हवाई अड्डा, लखीमपुर हैं. इनमें सबसे सुगम गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, गुवाहाटी है जिसकी दूरी कामाख्या से काफी कम है. रांची से गुवाहाटी के लिए अक्सर कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलती है. कुछ फ्लाइट कोलकाता और नई दिल्ली होकर गुवाहाटी जाती हैं जिसमें 7-9 घंटे लगते हैं.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने
बस से कामाख्या

पटना से गुवाहाटी के लिए बसें भी चलती हैं जैसे की हर सोमवार कुछ प्राइवेट बस पाटलिपुत्र आईएसबीटी (पटना) से आईएसबीटी गुवाहाटी के लिए जाती है. इनका किराया 1900 रुपए के लगभग और समय 21 घंटे लगते हैं. झारखण्ड से भी गुवाहाटी के लिए अक्सर डायरेक्ट बस नहीं मिलती है. इसके लिए रांची शहर से कोलकाता, पटना और धनबाद के लिए बस चलती है. तो आप यहां पहुंचकर फिर से गुवाहाटी के लिए गाड़ी पकड़ सकते हैं. इसमें तकरीबन 20 से 27 घंटे तक लग सकते हैं. इसमें आपने न्यूनतम किराया 1700 रुपए तक लग सकता है.

Also Read: Mumbai Tourist Places: मुंबई में घूमने के लिए ये हैं टॉप 6 जगहें

निजी वाहन से कामाख्या

पटना शहर से कामाख्या लगभग 833 किलोमीटर दूर है. यहां अपने निजी वाहन से जाने में तकरीबन 12 घंटे लग सकते हैं. रांची से यह दूरी 950 किलोमीटर है जिसे जाने में 14-15 घंटे लगते हैं. इसमें लगभग 9000-13000 रुपए लग सकते हैं.

Also Read: IRCTC मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें