In Pics: कोरोना वायरस से आपके स्मार्टफोन को भी है खतरा, ऐसे करें सैनिटाइज
How to Sanitize Cell Phone, how to clean smartphone: कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर थोड़ी देर में हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी हो गया है. लेकिन इस बीच आप अपने फोन को भूल मत जाएं. हर जगह और हर समय आपके साथ रहनेवाला फोन भी आपको कोरोना वायरस की चपेट में ला सकता है.
In pics: कोरोना वायरस से आपके स्मार्टफोन को भी है खतरा, ऐसे करें सैनिटाइज 7In pics: कोरोना वायरस से आपके स्मार्टफोन को भी है खतरा, ऐसे करें सैनिटाइज 8In pics: कोरोना वायरस से आपके स्मार्टफोन को भी है खतरा, ऐसे करें सैनिटाइज 9In pics: कोरोना वायरस से आपके स्मार्टफोन को भी है खतरा, ऐसे करें सैनिटाइज 10In pics: कोरोना वायरस से आपके स्मार्टफोन को भी है खतरा, ऐसे करें सैनिटाइज 11In pics: कोरोना वायरस से आपके स्मार्टफोन को भी है खतरा, ऐसे करें सैनिटाइज 12
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर