19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Sale में Smart TV खरीदने के लिए मची लूट, सस्ते में घर को थियेटर बनाने का मौका

Smart TV Deals: अगर आप भी अपने घर पर सस्ते में थियेटर का मजा लेना चाहते हैं, तो फिर Flipkart Buy Buy Sale 2025 आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि, इस सेल में Smart TV पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं.

Smart TV Deals: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर साल की आखिरी सेल Flipkart Buy Buy 2025 आज से शुरू हो चुकी है. ऐसे में इस सेल में सिर्फ फैशन प्रॉडक्ट्स या स्मार्टफोन्स पर ही डिस्काउंट और ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं, बल्कि Smart TV पर भी अच्छा-खासा ऑफर मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए बजट में स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ अच्छे डील्स.

Xiaomi Fire TV पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट

Flipkart Sale में Xiaomi 32 inch Fire TV HD LED Smart TV पर 54% तक की छूट मिल रही है, जिसके बाद इस टीवी की कीमत 11,499 रुपये हो गई है. वहीं, इस टीवी पर SBI कार्ड यूजर्स को 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इस टीवी को सिर्फ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. शाओमी के इस 32 इंच टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W का स्पीकर आउटपुट दिया गया है. इस में FireTV OS का OS मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 2 HDMI Ports, 2 USB Ports, WiFi और Bluetooth जैसे फीचर दिए गए हैं. इतना ही नहीं, इस टीवी पर आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिलेगी.

Image 71
Xiaomi 32 इंच स्मार्ट टीवी सेल प्राइस

iFFALCON Smart TV पर मिल रहा 67% तक का डिस्काउंट

Flipkart Sale में iFFALCON के 43 इंच LED Ultra HD Smart TV पर 67% तक की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी की कीमत 16,999 रुपये हो गई है. हालांकि, अगर आप SBI कार्ड यूजर हैं, तो आपको 1,250 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप इस टीवी को 19,749 रुपये में खरीद सकते हैं. iFFALCON 43 inch LED Ultra HD Smart TV में 60Hz रिफ्रेश रेट और 24W का 2 स्पीकर आउटपुट दिया गया है. इसमें Google TV का OS मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 3 HDMI Ports, 1 USB Ports, WiFi और Bluetooth जैसे फीचर दिए गए हैं. इतना ही नहीं, इस टीवी पर भी आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिलेगी.

Image 72
Iffalcon 43 इंच स्मार्ट टीवी की सेल प्राइस

Motorola Smart TV पर मिल रहा 58% तक का डिस्काउंट

Flipkart Sale में मोटोरोला के 43 इंच QLED Ultra HD Smart TV पर 58% तक की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी की कीमत 20,999 रुपये हो गई है. हालांकि, अगर आप SBI कार्ड यूजर हैं, तो आपको 1,250 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप इस टीवी को 19,749 रुपये में खरीद सकते हैं. Motorola 43 inch QLED Ultra HD Smart TV में 60Hz रिफ्रेश रेट और 48W का स्पीकर आउटपुट दिया गया है. इसमें Google TV का OS मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 3 HDMI Ports, 2 USB Ports, WiFi और Bluetooth जैसे फीचर दिए गए हैं. इतना ही नहीं, इस टीवी पर भी आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिलेगी.

Image 69
मोटोरोला 43 इंच स्मार्ट टीवी की सेल प्राइस

TCL Smart TV पर मिल रहा 59% तक की छूट

फ्लिपकार्ट सेल में TCL के 55 इंच Ultra HD LED Smart TV पर 59% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस टीवी की कीमत 31,990 रुपये हो गई है. वहीं, SBI कार्ड पर 4,750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस टीवी को 27,240 रुपये में खरीद सकेंगे. TCL के इस टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट और 24W का 2 स्पीकर आउटपुट दिया गया है. इसमें Google TV का OS मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 3 HDMI Ports, 1 USB Ports, WiFi और Bluetooth जैसे फीचर दिए गए हैं. इतना ही नहीं, इस टीवी पर आपको 2 साल तक की वारंटी भी मिलेगी.

Image 70
Tcl 55 इंच टीवी सेल प्राइस

यह भी पढ़ें: Smart TV: मूवीज-सीरीज देखते-देखते फंस जाती है स्क्रीन? कैश क्लियर करेंगे तो मिनटों में होगी दिक्कत दूर, जानें तरीका

यह भी पढ़ें: Flipkart Buy Buy Sale 2025: शुरू हो गया साल का आखिरी सेल, iPhone से लेकर Smart TV पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel