7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, लोडिंग प्वाइंट के समीप चलाती थी होटल

Jharkhand News, Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ जिला के रजरप्पा में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी है. यह महिला सीसीएल रजरप्पा वाशरी के लोडिंग प्वाइंट के समीप होटल चलाती थी. उसका नाम ललिता देवी (38) था. सोमवार अहले सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

Jharkhand News, Ramgarh News: रजरप्पा (शंकर पोद्दार) : झारखंड के रामगढ़ जिला के रजरप्पा में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी है. यह महिला सीसीएल रजरप्पा वाशरी के लोडिंग प्वाइंट के समीप होटल चलाती थी. उसका नाम ललिता देवी (38) था. सोमवार अहले सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

भुचुंगडीह निवासी ललिता देवी (38) के पति का नाम सुभाष सिंह है. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के एसआई रोशन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि महिला अपने मवेशी को लाने जा रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गयी.

कई साल से अपने पति के साथ झोपड़ी में होटल चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती थी. महिला मूल रूप से ओड़िशा की रहने वाली थी. काफी वर्षों से ये लोग भुचुंगडीह के समीप रह रहे हैं.

Also Read: झारखंड के भट्ठों में खपाया जाता था बंगाल का कोयला, कोयला का काला कारोबार करने वाले अनूप माजी के करीबी व्यवसायी भूमिगत
कोयला लेने के लिए पहुंची थी ट्रेन

बताया गया है कि सोमवार अहले सुबह लगभग चार-पांच बजे कोयला लेने के लिए रैक रजरप्पा वाशरी पहुंचा था. इसी बीच अंधेरे की वजह से महिला ट्रेन को नहीं देख पायी और इसकी चपेट में आ गयी. उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी यहां एक सीसीएलकर्मी का शव रेलवे लाइन से बरामद हुआ था.

Also Read: झारखंड में बनेंगे दो एक्सप्रेस-वे, संबलपुर से रांची और ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक बनेगी 4 लेन सड़क

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें