38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Honor का नया स्मार्टफोन, पाएं स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी

Honor Magic 6 Lite 5G: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑनर ने अपने लेटेस्ट मैजिक 6 लाइट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 108MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Honor Magic 6 Lite 5G Launched: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑनर ने अपने लेटेस्ट मैजिक 6 लाइट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.कंपनी काफी लम्बे समय से इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में थी और आख़िरकार एक लंबे इंतजार इसे लॉन्च कर ही दिया गया. शुरूआती दौर में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट को युरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले मॉडल Magic 5 Lite 5G स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है. ऐसे में अगर आप ऑनर के इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से जानने में काफी मदद मिल जाएगी. बता दें कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इसे भारत में कब लांवच किया जाएगा या फिर यूरोपियन मॉडल की तुलना में ये कितना अलग होगा. लेकिन अंदाजा यह जरूर लगाया जा सकता है कि इसे आने वाले कुछ ही समय में भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा और कंपनी फीचर्स में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जान लेते हैं.

Honor Magic 6 Lite 5G Specifications

अगर आप इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने और इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में डीटेल से जरूर जान लें. इस स्मार्टफोन के स्पेक शीट पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह 2652 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन को भी सपोर्ट करता है. बता दें यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले के सेंटर पर ही आपको पंच होल कट आउट देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले 429 पीपीआई और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: 6 Tips: पुराने स्मार्टफोन को बेचने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Honor Magic 6 Lite 5G Processor and Storage

पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, यूजर्स का ग्राफ़िक एक्सपीरियंस बेहतर हो सके इसलिए कंपनी ने इसके चिपसेट के साथ Adreno 710 जीपीयू को भी जोड़ा है. Magic 6 Lite 5G के स्टोरेज ऑप्शन पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. इसमें आपको microSD कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा नहीं दी गयी है. बता दें आउट ऑफ दी बॉक्स ये स्मार्टफोन Android 13 के साथ आटा है और MagicOS 7.2 पर बेस्ड है.

Honor Magic 6 Lite 5G Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी लवर हैं तो बता दें कंपनी ने इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी देखने को मिल जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट साइड पर 16 मेगापिक्सल का शूटर मिल जाता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5300mAh की बैटरी दी है और यह 35W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में आपको स्टीरिओ स्पीकर्स का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है.

Also Read: 9999 रुपये में आया Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy A05; 50MP कैमरा, 6GB RAM के साथ ये खूबियां खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें