24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली में होंडा के टू-व्हीलर्स पर मिल रहा बड़ा ऑफर, स्कूटर-बाइक पर भारी छूट

भारत में होंडा बाइक्स की कीमत होंडा शाइन 100 की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है, जो सबसे सस्ता मॉडल है. होंडा का सबसे महंगा दोपहिया वाहन होंडा गोल्ड विंग है, जिसकी कीमत 39.16 लाख रुपये है.

नई दिल्ली : त्योहारी सीजन के दौरान दिवाली में अगर आप मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां त्योहारी सीजन में दिवाली पर गाड़ी खरीदने वाले लोगों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही हैं. ऐसी स्थिति में अगर आपको इन ऑफर्स के बारे में पहले से जानकारी नहीं होगी, तो फिर आप गच्चा खा जाएंगे. वहीं, जब आपको इसकी पहले से जानकारी होगी, तो आप किफायती कीमत पर अच्छी गाड़ी खरीदने में कामयाब हो सकते हैं. इन्हीं दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में होंडा स्कूटर एंड मोटरसाइकिल इंडिया (एचएसएमआई) ने होंडा सुपर 6 ऑफर की पेशकश की है. आइए, जानते हैं इसके बारे में…

होंडा की आने वाली बाइक्स

बताते चलें कि भारत में होंडा बाइक्स की कीमत होंडा शाइन 100 की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है, जो सबसे सस्ता मॉडल है. होंडा का सबसे महंगा दोपहिया वाहन होंडा गोल्ड विंग है, जिसकी कीमत 39.16 लाख रुपये है. होंडा के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में 3 ऑफ रोड, 4 स्कूटर, 6 कम्यूटर, 2 क्रूजर, 6 स्पोर्ट्स, 2 स्पोर्ट्स नेकेड, 3 एडवेंचर टूरर, 1 टूरर और 1 सुपर शामिल हैं. भारत में आने वाली होंडा बाइक में होंडा रिबेल 1100, होंडा सीएल500 स्क्रैम्बलर, होंडा सीआरएफ300एल शामिल हैं, जिनके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

होंडा सुपर सिक्स ऑफर्स

कंपनी ने साल 2023 के त्योहारी सीजन के दौरान होंडा सुपर सिक्स ऑफर्स नाम दिया है. इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 6 अलग-अलग तरह के ऑफर देगी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) इस फेस्टिव अपनी बिक्री में इजाफा करना चाहती है. ऐसे में इस ऑफर से कंपनी को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित होंगे और कंपनी की टू व्हीलर को खरीदेंगे.

सुपर सिक्स ऑफर के फायदे

फेस्टिव सीजन के दौरान होंडा की ओर से सुपर सिक्स ऑफर्स के तहत ग्राहकों को कुल छह प्रकार के फायदे दिए जा रहे हैं. इनमें जीरो डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर पर बाइक लोन, नो कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक ऑफर, होंडा शाइन 100 पर 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा शामिल है.

  1. कंपनी के जीरो डाउन पेमेंट के तहत आप कंपनी की किसी भी टू व्हीलर को बिना किसी डाउन पेमेंट के खरीद सकते हैं.

  2. कम ब्याज दर पर लोन ऑफर के तहत आप कंपनी की किसी भी टू व्हीलर को फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर महज 6.99 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज पर खरीद सकते हैं.

  3. कंपनी की तरफ से दिए जा रहे सुपर 6 ऑफर में तीसरा ऑफर नो कॉस्ट ईएमआई है, जिसके तहत ग्राहक को बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ मिलेगा.

  4. फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर होंडा टू व्हीलर को खरीदने पर ग्राहक को हाइपोथिकेशन प्रोसेस से छूट दी जाएगी.

  5. होंडा टू व्हीलर की खरीद पर कंपनी 5 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है.

  6. कंपनी अभी हाल ही में लॉन्च हुई बाइक होंडा शाइन 100 पर दे रही है. इस ऑफर के तहत होंडा शाइन खरीदने वाले ग्राहक को इस बाइक के लिए 100 प्रतिशत फाइनेंस मिल जाएगा.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें