15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याण सिंह के नाती के लिए अलीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह करेंगे जनसभा, जानें पूरा मामला

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. अलीगढ़ के अतरौली से कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह चुनावी मैदान में हैं. अब संदीप सिंह के लिए 2 फरवरी को अमित शाह वोट मांगते दिखायी देंगे.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. अब अलीगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा अतरौली से भाजपा प्रत्याशी और कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह चुनावी मैदान में हैं. अब संदीप सिंह के लिए 2 फरवरी को अमित शाह वोट मांगते दिखायी देंगे.

अतरौली में अमित शाह की जनसभा

अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं में सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा अतरौली मानी जाती है. इसके लिए पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कल्याण सिंह के नाती और प्रदेश में राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह के लिए वोट मांगे थे. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संदीप सिंह के लिए वोट की अपील करने के लिए अलीगढ़ आ रहे हैं. 2 फरवरी को अमित शाह अतरौली के केएमबी इंटर कॉलेज में लगभग सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. चूंकि अभी जनसभा में 1000 लोगों की अनुमति है, ऐसे में ज्यादा भीड़ दिखाई नहीं देगी. इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.

Also Read: महिला होकर भी निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए बजट में नहीं किया विचार, वाराणसी की जनता का छलका दर्द
अतरौली में भाजपा की साख लगी दांव पर

कल्याण सिंह के समय से ही अतरौली भाजपा का गढ़ रही है. कल्याण सिंह के बाद उनकी पुत्रवधू प्रेमलता देवी, फिर नाती संदीप सिंह अतरौली से विधायक चुने गए. कल्याण सिंह के निधन के बाद अतरौली में भाजपा की साख दांव पर लगी हुई है. भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह के सामने अतरौली से समाजवादी पार्टी के वीरेश यादव, बसपा के डॉ. ओमवीर सिंह, कांग्रेस के धर्मेंद्र कुमार, आप के खेम सिंह, लोकदल के बृजेश यादव मैदान में हैं.

Also Read: आम आदमी पार्टी ने जारी की 20 और प्रत्याशियों की लिस्ट, अयोध्या से सुनील कुमार श्रीवास्तव को दिया टिकट

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel