9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स भुगतान करने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, धनबाद नगर निगम ने जारी की अधिसूचना

राज्य शहरी विकास अभिकरण नगर विकास एवं आवास विभाग ने कुछ शर्तों के साथ इस छूट का प्रावधान किया है. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने आम नागरिकों से ऑनलाइन के माध्यम से टैक्स का भुगतान कर छूट का लाभ उठाने की अपील की है.

धनबाद में होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भुगतान करने पर नगर निगम 15 प्रतिशत छूट दे रहा है. यह ऑफर नगर निगम ने चार मई से लागू किया हुआ है. होल्डिंग टैक्स के अलावा वाटर यूजर चार्ज व ट्रेड लाइसेंस शुल्क भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू की गयी है. राज्य शहरी विकास अभिकरण नगर विकास एवं आवास विभाग ने कुछ शर्तों के साथ इस छूट का प्रावधान किया है. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने आम नागरिकों से ऑनलाइन के माध्यम से टैक्स का भुगतान कर छूट का लाभ उठाने की अपील की है.

कैसे करें भुगतान

नगर निगम अधिकारी के मुताबिक सात स्टेप में ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. पहले स्टेप में suda.jharkhand.gov.in में लॉगिन करना है. दूसरे स्टेप में प्रोपर्टी टैक्स, वाटर यूजर चार्ज व ट्रेड लाइसेंस के भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करना है. तीसरे स्टेप में धनबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. चौथे स्टेप में वार्ड नंबर एंड होल्डिंग नंबर भरना है. पांचवें स्टेप में जिसका शुल्क भुगतान करना है उसमें जाकर क्लिक करना है. छठे स्टेप में चेक बॉक्स पर क्लिक करना है, जिस शुल्क का भुगतान करना है उसके ऑप्शन पर जाकर भुगतान पर क्लिक करना है. सातवें स्टेप में पेमेंट का डिटेल (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) भरना है. इसके बाद टैक्स के भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करना है.

बैंक मोड़ के कई प्रतिष्ठानों की होर्डिंग अवैध, वसूला जुर्माना

नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को बैंक मोड़ में अभियान चलाया. आधा दर्जन से अधिक ज्वेलरी के प्रतिष्ठानों की होर्डिंग को अवैध बताते हुए कार्रवाई की गयी. निगम अधिकारी के मुताबिक बैंक मोड़ के सिटी स्टाइल की होर्डिंग नाला पर पायी गयी. इस पर दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. ऑटो लिंक द्वारा सड़क पर कचरा फेंका गया था, लिहाजा एक हजार जुर्माना लगाया गया. सत्येंद्र स्टोर का सड़क पर अतिक्रमण पाया गया, जिस पर पांच हजार जुर्माना वसूला गया. जय हिंद स्टोर के सामने कचरा मिला, एक हजार जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा अवैध होर्डिंग को लेकर श्याम ज्वेलर्स, राधा-कृष्णा ज्वेलर्स, सोना-चांदी ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स, चेतन ऑरनामेंट्स से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

सिद्धि इंटरप्राइजेज से अतिक्रमण के विरुद्ध पांच हजार, संतोष ऑप्टिकल से अवैध होर्डिंग पर पांच हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. श्रीराम प्लाजा के सामने अतिक्रमण कर बनायी गयी दूकानों को भी हटाया गया. इंफोर्समेंट टीम का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी मो. अनीश कर रहे थे. अभियान में सिटी मैनेजर चंद्रशेखर सिंह, फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार, टैक्स कलेक्टर राजू महतो, कनीय अभियंता दीपक पंडित, कनीय अभियंता समीर सुमन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें